23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर CEC की बैठक, कांग्रेस नेताओं ने किया मंथन, 140 सीटों के लिए उम्मीवारों पर चर्चा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले महीने दो दिनों की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया था. बता दें, राज्य में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC, सीईसी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए करीब 140 सीट पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज यानी शनिवार को चर्चा की. हालांकि बैठक में सीट पर उम्मीदवारों को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में इन सीट पर उम्मीदवारों का फैसला कर लिया जाएगा. बता दें. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी के अन्य सदस्य, पार्टी महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कई अन्य नेता शामिल हुए.

बैठक के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सीईसी की बैठक हुई है. अभी कोई फैसला नहीं हुआ. यह फैसला छह-सात दिनों में हम करेंगे. लगभग 140 सीट पर चर्चा हुई. सबके सुझाव सुनकर फिर बैठक बुलाएंगे और फैसला करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा राज्य सीएम शिवराज सिंह चौहान को समझ गया है. इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले महीने दो दिनों की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया था. बता दें, राज्य में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

दिल्ली में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज सीईसी की बैठक हुई और बैठक में हमने लगभग 230 सीटों पर चर्चा की है. हम हमने अलग-अलग मानदंडों पर चर्चा की है, अभी नाम फाइनल नहीं हुए हैं लेकिन अगली बैठक में हम कोशिश करेंगे. ज्यादातर सीटों पर चर्चा हो चुकी है. जीतने की क्षमता सबसे बड़ी कसौटी है.

इसी कड़ी में  कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई. इश दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज में  प्रदेश बर्बादी की राह पर है. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बदलाव चाहता है. एक और बैठक बुलाकर सीटों को लेकर फैसला किया जाएगा.


Also Read: Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच छिड़ी भयंकर जंग, गाजा पर रॉकेट की बौछार, फाइटर प्लेन बरसा रहे बम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें