11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind Vs Aus Weather Forecast: जानें कैसा रहेगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का मिजाज, पिच रिपोर्ट

Ind Vs Aus Weather Forecast: विश्व कप के पहले मैच में भारत पांच साल के विजेता के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानने के इच्छुक हैं कि मैच के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम के मौसम का हाल कैसा रहेगा. तो चलिए जानते हैं.

ICC विश्व कप का महा मुकाबला पांच अक्टूबर से शुरू हो गया है रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारत पांच साल के विजेता के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानने के इच्छुक हैं कि मैच के दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम के मौसम का हाल कैसा रहेगा. क्या बारिश मैच के दौरान खलल डालेगी या फिर मैच सही तरीके से समाप्त होगा. बता दें इस साल खेले जा रहे विश्व कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहली बार विश्व कप में भारत के लिए कप्तानी करेंगे.भारत ने हाल के दिनों में वनडे में शानदार फॉर्म दिखाया है. मेन-इन-ब्लू ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीती. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराया है.तो चलिए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा.

india vs australia: मौसम रिपोर्ट

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई शहर का तापमान दिन के दौरान 34° सेल्सियस और रात में गिरकर 27° सेल्सियस हो जाएगा. दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन में बारिश की संभावना 24% और रात में 15% है. ऐसे में IND vs AUS मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है. दिन में आर्द्रता 75% रहेगी और रात में बढ़कर 87% हो जाएगी.

india vs australia: पिच रिपोर्ट

चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम लो स्कोरिंग मैदान माना जाता है. स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत कुल योग 224 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल योग 205 है. स्टेडियम में अब तक का उच्चतम कुल योग 337/7 है. इस स्टेडियम ने अब तक 34 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते जबकि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते. माना जाता है कि चिदंबरम स्टेडियम का विकेट धीमा होने के कारण स्पिनरों को फायदा होता है. स्पिनरों ने अक्सर हर प्रारूप में स्टेडियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें