गोरखपुर में काफी दिनों से लोगों को क्रूज का रामगढ़ताल में चलने का इंतजार था. लोगों का वह इंतजार अब खत्म हो गया हैं. कड़े सुरक्षा इंतजारों के बीच क्रूज के सहारा स्टेट के पास रामगढ़ताल में उतारा गया. जैसे ही क्रूज पानी में उतरा वैसे ही क्रूज के संचालन की जिम्मेदारी वाली फर्म के निदेशक इसे बनाने वाले इंजीनियर, आर्किटेक्ट और कर्मचारी खुशी से झूम उठे और वो लोग एक दूसरे को बधाई दी और अपने मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाकर खुशी का इजहार भी किया.
परीक्षण के बाद जल्द ही क्रूज का ट्रायल शुरू हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका शुभारंभ होगा. नवरात्र में मुख्यमंत्री इसका शुभारंभ कर सकते हैं. क्रुज को शुक्रवार की रात में लोहों के बड़े बड़े फ्लोटर्स पर ग्रीस लगा कर लकड़ी के चौकोर गुटको की मदद से रामगढ़ताल में सफलता पूर्वक उतारा गया.10.75 करोड़ की लागत से 200 टन बजनी इस क्रूज का क्षेत्रफल 2800वर्ग मीटर है. तीन फ्लोर का क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है.
Also Read: मेरठ: युवक की गर्दन काटकर हत्या, चाय के लिए परिजन बुलाने गए तो पंखे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला
क्रूज के लिए 1.25 करोड रुपए खर्च कर पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म तैयार किया गया है. क्रूज पर 100 पैसेंजर बैठकर ताल के मनोहर दृश्य का आनंद ले सकते हैं. क्रूज को कोई भी व्यक्ति पार्टी के लिए बुक कर सकता है. बताते चले क्रूज को रामगढ़ताल में उतरने को लेकर काफी दिन से तलाक चल रही थी. कम जलस्तर इसको लेकर बाधक बन रहा था. कमिश्नर अनिल डिंगरा के निर्देश पर इस समस्या का निस्तारण कर लिया गया.
रामगढ़ताल का जलस्तर बढ़ाने के लिए महादेव झारखंड मंदिर की तरफ से होकर जाने वाली नहर को बंद करने के साथ ही देवरिया बाईपास के पास दीवार की ऊंचाई बढ़ाई गई. इन दोनों कार्य के बाद असर सप्ताह भर में दिखाई पड़ने लगा और रामगढ़ताल का जलस्तर बढ़ गया. जिसके बाद क्रूज को रामगढ़ताल में उतारा गया. जिस समय क्रूज को रामगढ़ताल में उतारा गया. उस दौरान क्रूज बनाने वाली फर्म मैसेज राजकुमार राय के एचडी राजकुमार राय व पंकज भगत, आर्किटेक्ट नितिन पांडे, अर्चिता अग्रवाल ,शुभम, प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थें.
रामगढ़ताल में क्रूज उतारने के बाद गोरखपुर सांसद रवि किशन ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी.उन्होंने ट्विटर में लिखा है कि मुंबई का मजा अब गोरखपुर में पर्यटक ले सकेंगे. वही जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए लिखा है कि हेप्पी क्रूजिंग और क्रूज की फोटो साझा की है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर
Also Read: अब खत्म हुआ किसानों का इंतजार, इस तारीख को आ सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल