एक बार फिर धनबाद में भू-धंसान से दहशत है. इस बार पांच घर जमींदोज हो गए. घटना सिजुआ में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर में हुई है. रविवार को अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ यहां पांच घर एक साथ जमींदोज हो गया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. भू-धंसान के बाद तेजी से गैस रिसाव हो रहा है. गनीमत रही कि घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के सारे सामान जमीन में दब गए. इधर घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोग गैस रिसाव से भी परेशान हैं और दहशत में जी रहे हैं. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बीसीसीएल कनकनी कोलियरी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बीसीसीएल अधिकारियों को घेरकर जल्द आवास देने के लिए हंगामा किया. जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामिणों को बेलगड़िया में बने आवास में जाने को कहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
धनबाद में जोरदार आवाज और एक साथ पांच घर जमींदोज, देखें VIDEO
सिजुआ में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित क्षेत्र जोगता 11 नंबर में रविवार को अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ पांच घर जमींदोज हो गया. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के सारे सामान जमीन में दब गए.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement