13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची लखनऊ, आस्ट्रेलिया से 12 अक्तूबर को है मुकाबला

Cricket World Cup 2023: यह तीसरा मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंची है. लखनऊ में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मुकाबला है. इस मैच के साथ लखनऊ के खाते में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन की उपलब्धि भी जुड़ जाएगी. लखनऊ में अभी तक वनडे वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हुआ है.

ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर अब लोगों का उत्साह काफी बढ़ने लगा है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने के बाद अब खेल प्रेमियों की नजरें दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले पर लगी हैं. इसके लिए शनिवार को श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को लखनऊ पहुंच गई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों का यहां स्वागत किया गया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी होटल पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप 2023 के अपने पहले मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए. इस मैच में तीन बल्लेबाजों क्विंटन डीकॉक, रासी वेन डेर डुसेन और एडेन मार्करैम ने शानदार शतक लगाए. अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 428 रन बनाए और श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 अक्टूबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यह तीसरा मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंची है. लखनऊ में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मुकाबला है. इस मैच के साथ लखनऊ के खाते में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन की उपलब्धि भी जुड़ जाएगी. लखनऊ में अभी तक वनडे वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हुआ है, ये पहला मौका है, जब राजधानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, यहां कुल पांच मुकाबले होंगे, जिनमें से एक टीम इंडिया का भी है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले भी आ चुकी है लखनऊ

दक्षिण अफ्रीका की टीम के लखनऊ दौरे की बात करें तो वह पहले भी यहां आ चुकी है. पहली बार मार्च 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच खेला जाना था. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंच गई थी, लेकिन कोरोना के कारण मैच रद्द हो गया था. दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन दिन होटल में ठहरने के बाद वापस लौट गई थी. इसके बाद 2022 में 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भारत के साथ एकदिवसीय मैच खेलने के लिए लखनऊ आए थे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 अक्टूबर को पहुंचेगी लखनऊ

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम का रविवार को चेन्नई में भारत के साथ मैच है. इसके बाद 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई से लखनऊ के लिए रवाना होगी. दोपहर में लखनऊ पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम होटल में आराम करेगी और 10 अक्टूबर को इसका इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास का कार्यक्रम है. ऑस्ट्रेलिया 12 अक्टूबर को मैच खेलने के बाद लखनऊ में ही ठहरेगी क्योंकि उसे 16 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ भी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलना है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 दिन तक लखनऊ में ठहरेगी.

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों-कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन-अवकाश, मेरिट-इंटरव्यू के आधार पर होगी नियुक्ति
श्रीलंका के खिलाड़ियों का लखनऊ आगमन 11 अक्टूबर को

वहीं श्रीलंका की टीम हैदराबाद में 10 अक्टूबर को पाकिस्तान से मैच खेलने के बाद अगले दिन 11 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. वह 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलने के बाद लखनऊ में ही रुकेगी क्योंकि 21 अक्टूबर को उसका नीदरलैंड के साथ मैच है. इस तरह श्रीलंका की टीम 11 दिनों तक लखनऊ में डेरा डाले रहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टीम 12 अक्टूबर को मैच खेलेंगी. इस दिन भी ग्राउंड पर श्रीलंका की टीम अभ्यास करेगी.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड है बेहद खास

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के लिए मुख्य मैदान के अलावा बी- ग्राउंड तैयार किया गया है. अभ्यास के लिए पिचें तैयार कर दी गई हैं, जिससे टीम में यहां अपनी प्रैक्टिस कर सकें. अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम को चुने जाने की वजह इसकी जबरदस्त आउटफील्ड भी रही है. स्टेडियम में विदेश से मंगाई गई बरमूडा घास से मैदान तैयार किया गया है. इस किस्म की घास ज्यादातर गोल्फ मैदान में लगाई जाती है. जिसकी पत्तियां बेहद मुलायम होती हैं. यह बरमूडा घास गर्मियों और सर्दियों के तापमान में अन्य घासों की तुलना में ज्यादा बेहतर रहती हैं.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंडमैन बताते हैं कि वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों के लिए आउटफील्ड को तैयार किया गया है. यहां सूरज डूबने के बाद हर रोज तय मात्रा में पानी का छिड़काव किया जाता है. इस बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए अभी तक ऑफलाइन बिक्री शुरू नहीं हुई है, जिसकी वजह से कई लोग मैच के टिकट नहीं ले पाए हैं. राजधानी लखनऊ में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, 21 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और श्रीलंका, 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड और 3 नवंबर को नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी की पिच हैं बेहद खास

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच में इस बार बल्लेबाज रनों का अंबार लगाते नजर आएंगे. इससे पहले आईपीएल के मुकाबलों में यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं रही, जिसे लेकर शिकायत की गई थी. इसके बाद पिच पर काम किया गया. इकाना क्रिकेट स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम में नौ पिच है. जिनमें पांच पिच लाल मिट्टी की बनी हैं और चार पिच काली मिट्टी की बनी हुई है. दोनों ही पिच पर मैच खेले जाएंगे. क्यूरेटर इसकी पूरी जांच कर चुके. पिच बेहतरीन है, बहुत अच्छे स्टैंडर्ड की पिच तैयार हुई हैं. खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया था. इस टीम ने सभी नौ पिच, आउट फील्ड सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें