11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल, 9 की हालत गंभीर

आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से वाराणसी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बैठे करीब 32 यात्री घायल हो गए. जिनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में एक इजरायल की 23 साल की यात्री भी शामिल है.

आगरा में रविवार रात करीब दो बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस हादसा हो गया. दिल्ली से वाराणसी जा रही एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे बस में बैठे करीब 32 यात्री घायल हो गए. उनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में एक इजरायल की 23 साल की यात्री भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: देवरिया हत्याकांड: अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या से आहत देवेश की तबीयत हुई खराब, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
दिल्ली से वाराणसी जा रही थी बस

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 2 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही एक बस आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस के मुताबिक, बस में करीब 40 यात्री सफर कर रहे थे. हादसा अचानक बस के डिवाइडर पर चढ़ने की वजह से हुआ है. माना जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी. हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री बस में सोए हुए थे. बस के पलटने पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों ने पुलिस को फोन किया. करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. बचाव कार्य शुरू किया गया. यात्रियों को बस से निकाला गया. सोमवार सुबह करीब 4 बजे घायलों को सीएचसी फतेहाबाद ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. कुल 34 यात्री घायल हैं. इनमें 9 की हालत गंभीर है, उन्हें एसएन हुए हैं. मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

ये हैं घायल बस सवार यात्री

आगरा प्रशासन के मुताबिक, घायलों में निशा कौल, दिशम, मुर्गश्याम, कल्पना, नौतिक, कार्तिक, मनीष, रचना, शमीम, नितेश, गोपाल शर्मा, संदीप, हेमलता, मो. इमरान, आमिर, सुनील कुमार, शैलेश, सुदेव, अखिलेश, श्रीजेश, विनीत, रीतेश, आकाश, मोहित, अजय दुबे शामिल हैं. इनके अतिरिक्त, सयाल सिन्हा, धन लक्ष्मी, अंजू कुमारी, अजीत कुमार, रामेश्वर, विश्वनाथ, सिद्धार्थ, अमित और संजय गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू समय रहते शुरू कर दिया था. इससे यात्रियों को समय रहते हॉस्पिटल पहुंचाया जा सका है. डॉक्टर्स से हमारा संपर्क बना हुआ है. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

Also Read: PM Kisan 2023: इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, जानिए डेट और कैसे करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें