वर्ल्ड कप 2023 में अबतक पांच मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत ने अपने-अपने मैच में जीत लिए हैं. वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर आयी है. खिलाड़ियों के साथ विशेषज्ञ, क्रिकेट फैन्स और टीवी एंकर भी आये हैं. इस बीच पाकिस्तान की एक खूबसूरत महिला एंकर को लेकर खबर आ रही है.
एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) को क्रिकेट के महाकुंभ के बीच में ही भारत छोड़कर पाकिस्तान वापस लौटना पड़ा है.
Person like @ZAbbasOfficial who mocking our Hindu dharma and our country shall punish not baan reworded. @HMOIndia @JayShah @BCCI @ICC #Arrestzainababbas #RemoveZainababbas https://t.co/Dd0FhseaMV
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) October 9, 2023
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी टीवी एंकर जैनब अब्बास को इसलिए भारत से वापस जाने के लिए कहा गया, क्योंकि उनपर आरोप है कि उन्होंने भारत और हिंदू धर्म के बारे में गलत बयानबाजी की. उनपर आरोप है कि उन्हें हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हुए सुना गया.
विनीत जिंदल की शिकायत के बाद जैनब के खिलाफ की गई कार्रवाई
दरअसल पाकिस्तानी महिला एंकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तब की गई, जब एक भारतीय वकील नवीन जिंदल ने जैनब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. यह शिकायत 9 साल पहले जैनब के ट्वीट को लेकर की गई थी. जिसमें जैनब ने Zainablovesrk नाम के ट्विटर यूजर से 9 साल पहले हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ काफी कुछ गलत बातें लिखी थीं.
पाकिस्तान लौटीं जैनब
बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 को बीच में ही छोड़कर जैनब पाकिस्तान लौट चुकी हैं. दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 295, 506 और 121 तहत शिकायत की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
शिकायत में मांग की गई थी कि जल्द से जल्द जैनब के नाम को वर्ल्ड कप की प्रजेंटर लिस्ट से हटाया जाए. क्योंकि भारत ऐसे लोगों का स्वागत नहीं करता, जो भारत की बुराई करे और उसके खिलाफ बोले. नवीन जिंदल ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को पत्र लिखा था और जैनब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.