Weather Updates: देश के अधिकांश हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि 10 अक्टूबर तक अन्य हिस्सों से भी मानसून की वापसी हो जाएगी. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा लखनऊ, सतना, नागपुर, परभणी, पुणे और अलीबाग से होकर गुजर रही है. अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ महाराष्ट्र के अधिक हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए हालात अनुकूल होते जा रहे हैं.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश की संभावना है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तमिलनाडु, केरल सहित देश के दक्षिणी भागों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कुछ अच्छी बारिश हो सकती है.
‘चक्रवात काल को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन
देश से मानसून करीब-करीब लौट चुका है. इस बीच एक संभावना बन रही है कि आने वाले त्योहार के मौके पर मौसम का मिजाज बदल सकता है. दरअसल, अक्टूबर और नवंबर के महीनों को ओडिशा में ‘चक्रवात काल’ माना जाता है, ऐसे में ओडिशा सरकार ने संभावित आपदा से निपटने के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव पीके जेना ने एक हाई लेबल मीटिंग की है. बैठक में उन्होंने जिलाधिकारियों और विभिन्न विभागों के सचिवों को 10 अक्टूबर से 45 दिन के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार
इधर, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है. बता दें, इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो दिन तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Sikkim Flood: सिक्किम में बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत, 105 लोग लापता, जारी है तलाश अभियान