बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर के चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड में कुख्यात वांटेड अपराधी उज्जवल उर्फ अवनीश एवं उसके सहयोगी अपराधी शिवम उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ़्तारी पटना जिला के जानीपुर थानान्तर्गत भेलुरा रामपुर गांव के मकान से की है. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, छह जिंदा कारतूस व दो मोबाइल मिला है. उज्जवल उर्फ अवनीश पर पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी सहित कई गंभीर कांड दर्ज है. उसकी तलाश मुजफ्फरपुर पुलिस भी कर रही थी. चर्चित आशुतोष शाही हत्याकांड के बाद उसके घर पर विशेष टीम ने छापेमारी की थी. लेकिन वह फरार था.
छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला
बताया जाता है कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार गोविंद से उज्जवल के अच्छे संबंध हैं. दोनों की आपस में बातचीत भी होती थी. आशुतोष शाही की हत्या के बाद जब पुलिस ने गोविंद के सिलौत गजपति गांव में छापेमारी की थी तो वहां से पुलिस को उज्जवल का सुराग मिला था. इसके बाद पुलिस ने उज्ज्वल के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान जानीपुर गांव में पुलिस पर हमला भी किया गया था. एसटीएफ की टीम दोनों से आशुतोष की हत्या के संबंध में भी सोमवार को लंबी पूछताछ की है.
उज्ज्वल के पास से पिस्टल भी बरामद
बताया जा रहा है कि उज्ज्वल के पास से बरामद पिस्टल का इस्तेमाल आशुतोष शाही के हत्या में किया गया था. हालांकि इस बात की पुष्टि आशुतोष शाही के शव से मिली गोली के साथ फोरेंसिक जांच होने के बाद ही की जा सकेगी. अगर इस जांच में यह स्पष्ट हो जाएगा की उज्ज्वल के पास से बरामद पिस्टल ही हत्या में उपयोग हुआ था तो पुलिस को इस केस में एक अहम सुराग मिल जाएगा. जिससे आरोपियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी.
21 जुलाई को हुई थी हत्या
बता दें कि 21 जुलाई की शाम प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंदवारा के पास अपने वकील सैयद कासिम हुसैन उर्फ डॉलर से मिलने के लिए अपने तीन निजी गार्ड के साथ उनके घर पहुंचे थे. उसी समय बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आयें और कील सैयद कासिम हुसैन के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी, जिससे आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में कुल 5 लोगों को गोली लगी थी. जिसमें से इलाज के दौरान आशुतोष शाही के बॉडीगार्ड निजामुद्दीन और राहुल कुमार की मौत हो गयी. ये दोनों उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के जवाहिरपुर के रहने वाले थे. अपराधियों ने इस दौरान 25 से 30 राउंड गोलियां दागी थी.
Also Read: मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू, CID ने रीक्रिएट किया मर्डर सीन