26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान मौसम का मिजाज, पिच रिपोर्ट

विश्व कप के सातवें मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश आमने सामने होगी. बांग्लादेश इस मैदान में एक मैच पहले अफगानिस्तान के साथ खेल चुकी है. आज के मैच में क्या पिच बांग्लादेश का साथ देगा. चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में

विश्व कप 2023 का सातवां मैच इंग्लैंड  बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. ये मैच धर्मशाला में 10 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा. बांग्लादेश इस मैदान में अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी. बांग्लादेश उस मैदान की परिस्थितियों से भली भांति अवगत है. इसका फायदा बांग्लादेश की टीम को मैच के दौरान मिल सकता है. बला दे कि इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में है. शुरुआती हार के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर वापसी कर पाती है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज कीवी स्पिनरों के सामने टिक ना सकी. आशंका जताई जा रही है कि इंग्लैंड बांग्लादेश के खिलाफ अधिक स्पिनर  खेला सकती है. वहीं बांग्लादेश टीम की बात करें तो इस टीम का नेतृत्व शाकिब अल हसन कर रहे हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. देखना ये होगा कि आज का पिच किस टीम का साथ देती है. आज किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है. तो चलिए जानते है आज के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: मौसम रिपोर्ट

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच के दौरान मौसम साफ थी और तेज धूप भी खिली हुई थी. क्रिकेट के लिए मौसम पूरी तरह से अनुकूल थी. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच के लिए भी ऐसी ही स्थिति की उम्मीद है. तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा और सुबह 10.30 बजे से मौसम साफ और धूप खिली रहेगी. दोपहर भर तापमान 29 से 30 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर अब तक पांच वनडे मैच खेले जा चुके हैं. चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. इस प्रकार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को निश्चित तौर पर फायदा होगा. पहली पारी का औसत स्कोर 200 के आसपास है लेकिन कम से कम 250 के आसपास के स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें