धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण में लगातार शिकायतें आ रही हैं. इसे देखते हुए जगह-जगह पीडीएस दुकानों की औचक जांच करायी जा रही है. सोमवार को गड़बड़ी करने के आरोप में दो दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया. वहीं कुछ दुकानों की जांच के बाद रिपोर्ट की प्रतीक्षा हो रही है.
क्या है मामला
कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को नि:शुल्क राशन दिया जा रहा था. कुछ माह पहले यह योजना बंद हो गयी. कुछ पीडीएस दुकानों में इस योजना का राशन शेष बच गया था, जिसे बाद में सरकार ने नये आवंटन में समायोजित कर दिया. इस पर कई पीडीएस डीलर कार्डधारियों को कम आवंटन मिलने की बात कहते हुए उन्हें कम राशन देने लगे. इसकी शिकायत मिलने पर जिला स्तर पर दो हेल्प डेस्क टीम बनायी गयी. इसके बाद भी कई डीलर कार्डधारियों को पूरा राशन नहीं दे रहे हैं.
बलियापुर, धनबाद में जांच टीम ने पकड़ी गड़बड़ी
एडीएम (आपूर्ति) योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को बताया कि बलियापुर एवं धनबाद प्रखंड के एक-एक पीडीएस दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है. कम राशन देने की शिकायत पर दोनों को शो-कॉज किया गया है. बिराजपुर मामले में भी गोविंदपुर के एमओ से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि कार्डधारक राशन मिलने या दुकान में राशन उपलब्ध रहने पर ही अंगूठा लगायें. कभी भी अगले दिन राशन मिलने की बात पर अंगूठा ना लगायें. राशन में कोई कटौती नहीं हुई है. अगर कम राशन मिलता है तो इसकी शिकायत करें.
कुछ लाभुकों को अनाज देकर मैनेज करने की कोशिश
गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के हरि स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार विमला व उसके पति मनोज दास द्वारा लाभुकों को अनाज नहीं देने के आरोप की जांच गोविंदपुर एमओ अरुण कुमार दास मंगलवार को करेंगे. इधर बताया जाता है कि इस संबंध में अखबारों में खबर छपने पर दुकानदार ने फोन कर कुछ लाभुकों को बुलाया और अनाज देकर शांत रहने को कहा. एक लाभुक ने पीडीएस संचालक पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू दुकानों के खिलाफ चलेगा अभियान
धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में शैक्षणिक संस्थानों से सटे क्षेत्रों में तंबाकू की दुकानों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्णय सोमवार को समाहरणालय सभागार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर आयोजित बैठक में लिया गया. अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता ने की. जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग और सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई. इसमें सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक रिंपल झा ने कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में बताया.तंबाकू से संबंधित उत्पादों पर रोक लगाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों और समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. दी यूनियन नई दिल्ली की वरीय तकनीकी सलाहकार निधि सेजपाल पौराणिक ने तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को धनबाद नगर निगम द्वारा दिए जाने वाले लाइसेंस के बारे में बताया.
तंबाकू एक खतरनाक आदत, बच्चों को बचायें
सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने कहा कि धनबाद जिला में यह अभियान लंबे समय से चलाया जा रहा है. तंबाकू सेवन करना खतरनाक है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि इस अभियान को सफल करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा. बैठक में डॉ राजकुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, डॉ मंजू दास, राहुल कुमार, शुभांकर मइत्रा, डॉ अमित तिवारी, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ रितु राज, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीड्स के प्रतिनिधि आदि थे.
Also Read: धनबाद में बढ़ रहा गोफ का दायरा, दहशत से लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश, BCCL के खिलाफ जताया रोष