आगरा. बैंड बाजा के साथ सतरंगी फूलों की बग्गी में सवार होकर राजा जनक मिथिला वासियों को बेटी जानकी व श्री राम के विवाह का न्यौता देने के लिए निकले. इस आमंत्रण यात्रा में सबसे आगे विघ्नहर्ता श्री गणेश की सवारी थी. साथ में सियाराम के विवाह के आनंद में झूमते गाते मिथिला वासी थे. जहां-जहां से राजा जनक की आमंत्रण यात्रा गुजर रही थी. वहां पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा था. हर ओर सियाराम के विवाह की खुशियों का उत्साह था. और सियाराम व जय बजरंगबली के जयकारे के उद्घोष से पूरा संजय प्लेस गुंजायमान था.
Also Read: देवरिया हत्याकांड: ज्ञानप्रकाश दूबे उर्फ साधू को बुलाएगी पुलिस, सबकुछ लुटाकर चले गए थे गुजरात, खुलेंगे कई राज
आगरा के पीएल पैलेस स्थित जनक आवास से राजा जनक पीएल शर्मा की आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ हुआ. राजा जनक ने श्री गणपति की प्रतिमा की आरती की और बैंड बाजा के साथ जनक दुलारी का श्रीराम के संग विवाह का न्यौता समस्त जनकपुर वासियों को देने के लिए निकल पड़े. यह आमंत्रण यात्रा जनक आवास से प्रारंभ होकर एलआईसी, कॉसमॉस मॉल, जीजी नर्सिंग होम, होटल नोवा, पीएनबी, जूता मार्केट, डॉक्टर शॉप बिल्डिंग, इंडियन ऑयल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हरी पर्वत चौराहा, एचआईजी फ्लैट्स, स्पीड कलर लैब होते हुए जनक महल पर पहुंची.
आमंत्रण यात्रा के अवसर पर मुख्य रूप से श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल प्रसाद अग्रवाल, बृजमोहन तापड़िया, वरिष्ठ महामंत्री हिरेन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, बृजेंद्र सिंह बघेल, गजेंद्र शर्मा, विनय मित्तल, अनिल रावत, आर एस सेंगर आदि लोग मौजूद रहे.
जनकपुरी महोत्सव में मंगलवार को श्री रामचंद्र की बारात मनकामेश्वर के बारादरी से शुरू होगी और आगरा के काला महल व तमाम पुराने बाजार से होकर बारादरी पर पहुंचेगी. इसके बाद 11 अक्टूबर को श्रीराम चंद्र जनक महल पहुंचेंगे. उत्तर भारत की प्रसिद्ध जनकपुरी का आयोजन इस बार आगरा के व्यावसायिक संस्थान संजय प्लेस में किया जा रहा है.
जनकपुरी महोत्सव का आयोजन 8, 9,10, 11, 12 अक्टूबर को हो रहा है. जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर को हल्दी और महिला संगीत कार्यक्रम से हुई. 9 अक्टूबर को आमंत्रण यात्रा निकाली गई और मां सीता को मेहंदी लगाई गई. 10 अक्टूबर को श्री रामचंद्र की बारात निकाली जाएगी. 11 अक्टूबर को जनक महल में कार्यक्रम होंगे और 12 अक्टूबर को विदाई होगी.