22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने लिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, मनसुख मांडविया के सामने रखी ये मांग

इस बार तेजस्वी यादव ने पत्र के जरिए केंद्र सरकार से आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा है कि आशा समुदाय स्तर पर जन-जन को जोड़ने के लिए एक कड़ी के रूप में कार्यरत है.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक बार फिर पत्र लिखा है. इस बार तेजस्वी यादव ने पत्र के जरिए केंद्र सरकार से आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा है कि आशा समुदाय स्तर पर जन-जन को जोड़ने के लिए एक कड़ी के रूप में कार्यरत है. आशा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक 1000 लोगों की आबादी के बीच स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम करती है.

मरीजों को सेवा प्रदान करने में आशा की अहम भूमिका

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत दिये जाने वाले महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं (जननी बाल सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु कार्यक्रम परिवार नियोजन कार्यक्रम इत्यादि) एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों (कालाजार, यक्ष्मा, मलेरिया एवं कुष्ठ इत्यादि) में भी समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मरीजों को सेवा प्रदान करने में आशा अहम भूमिका निभा रही है.

आशा एवं आशा फैसिलिटेटर तय प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया जाए

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सहभागिता और समुदाय को सेवाओं से जोड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है, लेकिन वर्षों पहले विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि की दर में समुचित वृद्धि नहीं की गयी है. इस संबंध में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की ओर से समय-समय पर मांग की जा रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संलग्न सूची अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों अंतर्गत आशा को देय प्रोत्साहन राशि में समुचित वृद्धि नहीं हो सकी है. ऐसे में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर तय प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया जाए.

Also Read: पिंडदान में ओल (सूरण), केला और मीन का क्या है महत्व, भगवान राम ने मांस से किसका किया था पिंडदान

प्रोत्साहन राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 करने का निर्णय

बिहार सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त अपनी ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 करने का निर्णय लिया है. कमरतोड़ महंगाई, केंद्र द्वारा प्रोत्साहन राशि में वृद्धि नहीं करने एवं एनएसएम के विभिन्न मदों में आशा प्रोत्साहन दर कम होने के कारण आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें