केरेडारी (हजारीबाग), अरुण यादव: हजारीबाग जिले के केरेडारी में अवैध अंग्रेजी शराब का धंधा जोरों से चल रहा है. कारोबारी अवैध शराब का धंधा सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की आड़ में धड़ल्ले से कर रहे हैं. सरकारी शराब में मिलावट कर छोटी-छोटी दुकानों एवं होटलों में वे शराब पहुंचाते हैं. इसके अलावा करोबारी दूसरे राज्य की शराब केरेडारी प्रखंड की दुकानों एवं मंडियों में पहुंचाते हैं. दुकानदार खुलेआम शराब की बिक्री ऊंचे मूल्यों पर करते हैं, लेकिन जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उत्पाद विभाग के दारोगा भुनेश्वर नायक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दुकान संचालक पर निगरानी रखी जा रहा है. मामले की जांच कर संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी दुकान में वसूली जाती है प्रिंट से अधिक राशि
झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी में अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है. सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की आड़ में कारोबारी अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से कर रहे हैं. उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है. वे खुलेआम मिलावट कर शराब को ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं. केरेडारी में शराब पीने वालों ने बताया कि केरेडारी की शराब दुकानों में तय मूल्य से 10 रुपये अधिक लिया जाता है. अधिक पैसे लेने का विरोध करने पर दुकान संचालक मारपीट करने और केस में फंसा देने की धमकी देने लगते हैं.
उपभोक्ता को कीमत पूछने का है अधिकार
एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी वस्तु के तय मूल्य से अधिक राशि लेना कानूनन अपराध है. उपभोगता को पूछने का अधिकार है. इसके साथ ही कानून का भी सहारा ले सकते हैं.
शाम होते ही लगने लगता है शराबियों का अड्डा
शाम होते ही केरेडारी मुख्य चौक से लेकर बेल चौक तक शराबियों का अड्डा लगने लगता है, जो देर रात तक आसपास के होटलों में लगा रहता है. यहां प्रत्येक दिन शराबियों के बीच आपसी मारपीट व पारिवारिक कलह होती रहती है. जिसे कोई देखने वाला नही है. ग्रामीणों ने अवैध शराब कारोबारियों एवं बेचने वाले होटलों तथा दुकानों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त से की है.
मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
शराब दुकान की आड़ में मिलावटी शराब बेचने के मामले में उत्पाद विभाग के दारोगा भुनेश्वर नायक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दुकान संचालक पर निगरानी रखी जा रहा है. मामले की जांच कर संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.