15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs SL Photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें PICS

पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने एक हाई स्कोरिंग मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पहली जीत है. पाकिस्तान ने 345 रन के लक्ष्य को 48.2 ओवर में हासिल कर लिया.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 11

जकड़न से जूझने के बावजूद मोहम्मद रिजवान के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के करियर के पहले शतक से पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के हाई स्कोरिंग मैंच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यह विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 12

श्रीलंका के 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान की 121 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 131 की पारी और पहला शतक जड़ने वाले शफीक (103 गेंद में 113 रन, 10 चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 176 रन की साझेदारी से 48.2 ओवर में चार विकेट पर 345 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 13

रिजवान ने सऊद शकील (31) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. शफीक विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. श्रीलंका ने इससे पहले कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के शतक से नौ विकेट पर 344 रन बनाए जो विश्व कप में किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर है.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 14

मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन की पारी खेली जो विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक है. समरविक्रमा ने अपने पहले वनडे शतक के दौरान 89 गेंद में 108 रन की पारी खेली. मेंडिस ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबदबा बनाते हुए अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के मारे.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 15

इस मुकाबले के दौरान पहली बार किसी विश्व कप मैच में चार शतक लगे. श्रीलंका को दिशाहीन गेंदबाजी का खामियाजा भी भुगतना पड़ा. टीम ने वाइड पर 25 रन दिए और कई कैच भी टपकाए जिससे उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने आठवें ओवर में 37 रन तक ही इमाम उल हक (12) और कप्तान बाबर आजम (10) के विकेट गंवा दिया.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 16

मदुशंका ने इमाम को उछाल लेती गेंद पर फाइन लेग पर कुसाल परेरा के हाथों कैच कराया. जबकि बाबर इस तेज गेंदबाज खराब गेंद को विकेटकीपर समरविक्रमा के हाथों में खेल गए. विकेटकीपर मेंडिस के जकड़न के कारण क्षेत्ररक्षण नहीं करने से समरविक्रमा विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 17

सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया. शफीक अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने दासुन शनाका पर दो चौके जड़ने के बाद मथीसा पथिराना पर पारी का पहला छक्का मारा. शफीक ने धनंजय डिसिल्वा पर चौके के साथ 19वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ 58 गेंद में 50 रन के आंकड़े को छुआ.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 18

शफीक ने अर्धशतक जड़ने के बाद आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने धनंजय के अगले ओवर में छक्का जड़ने के बाद चरिथ असलंका की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. रिजवान ने भी दुनिथ वेलालागे पर दो चौके मारे जबकि शफीक ने भी इस स्पिनर पर छक्का और चौका जड़ा. उन्होंने मथीसा पथिराना पर चौके के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 19

शफीक ने मदुशंका पर चौके के साथ 97 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इसी ओवर में छक्के के साथ 32 ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. पथिराना ने शफीक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. स्थानापन्न खिलाड़ी दुशान हेमंथा ने उनका शानदार कैच लपका. शफीक के आउट होने के बाद रिजवान ने मोर्चा संभाला. उन्होंने धनंजय पर चौका और छक्का मारा.

Undefined
Pak vs sl photos: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, रिजवान और शफीक ने खेली कमाल की पारी, देखें pics 20

रिजवान को शकील के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने 40 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 271 रन तक पहुंचाया. रिजवान इस बीच पैर में जकड़न से जूझते दिखे. पाकिस्तान को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 74 रन की दरकार थी. रिजवान ने पथिराना की गेंद पर एक रन के साथ 97 गेंद में अपना तीसरा शतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें