22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद थाने को जलाने पर अमादा थे लोग, गोपालगंज में हो सकती थी मुजफ्फरपुर सी घटना

कैंपस में लगे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन लोगों द्वारा थाने में कागजातों को भी फाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन लोगों की इस कार्रवाई से कई घंटों तक थाने का काम बाधित रहा. काफी मशक्कत एवं समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया था.

कटेया. पुलिस कस्टडी में शराब तस्करी के आरोपित की मौत के बाद उग्र हुई भीड़ थाने को आग के हवाले करने पर तुली हुई थी. यह हम नहीं कटेया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की तरफ से पंजीकृत करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है. कटेया थाना कांड सं-444/23 में कहा गया है कि शराब तस्करी के आरोपित पंकज कुशवाहा की मौत के बाद लोग उग्र हो गये. समझाने के क्रम में ही उग्र भीड़ की तरफ से थाने पर पत्थर बाजी की जाने लगी. लोग किसी की बात मानने के लिए तैयार नहीं थे तथा लगातार पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे. थाने पर पत्थर फेंक रहे थे. उन लोगों के पत्थर फेंकने से कई पुलिस वाले भी जख्मी हो गये. उग्र भीड़ द्वारा लगातार थाने में आग लगाने का धमकी दी जा रही थी. उन लोगों द्वारा थाने में लगे कई वाहनों के शीशे को भी तोड़फोड़ दिया गया. कैंपस में लगे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन लोगों द्वारा थाने में कागजातों को भी फाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन लोगों की इस कार्रवाई से कई घंटों तक थाने का काम बाधित रहा. काफी मशक्कत एवं समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया था.

चक्रपान में दीवाल में टकरा कर घायल हुए थे तस्कर

एसआइ मुकेश कुमार ने दर्ज कांड में कहा है कि सात अक्तूबर की सुबह पांच बजे चक्रपान के पास वाहन चेकिंग करने के दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति यूपी की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही दोनों व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी, गाड़ी घुमाकर तेजी से भागने लगे. पुलिस द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, तो तेजी से भागते हुए चक्रपान में रोड के किनारे स्थित एक दीवाल में धक्का मार दिया. इससे दीवाल एवं इनकी बाइक का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें एक व्यक्ति के बाएं पैर के घुटने व पेट तथा एक व्यक्ति के बाएं पैर के घुटने में चोट लग गयी. जख्मी यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही थाने के लक्ष्मीपुर के रामाकांत कुशवाहा के पुत्र पंकज कुशवाहा, चखनी दुखी मिश्र के सुरेंद्र कुशवाहा के पुत्र राजन कुशवाहा को रेफरल अस्पताल कटेया में लाकर इलाज कराया गया. इलाजोपरांत उसे करीब 06:40 बजे थाने में लाया गया तथा कटेया थाना कांड संख्या-442/23 दिनांक-07 अक्तूबर को पंजीकृत कराया गया. पकड़े गये अभियुक्त पंकज कुशवाहा द्वारा पुनः 10:15 बजे अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की गयी, तो पुनः कटेया रेफरल अस्पताल में परिजनों की उपस्थिति में उसका इलाज कराया गया. इलाज के बाद उसे थाना लाया गया तथा पुनः करीब 17:00 बजे उसने अपनी तबीयत खराब होने के बारे में बताया, जिसे पुनः परिजनों की उपस्थिति में इलाज हेतु रेफरल अस्पताल कटेया ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डॉक्टर की लापरवाही से हुई युवक की मौत

पुलिस की बातों भरोसा करें, तो क्या कटेया रेफरल अस्पताल में तैनात डॉक्टर की लापरवाही के कारण पंकज कुशवाहा की मौत हुई. जब पुलिस 6:40 बजे अस्पताल लेकर पहुंची, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोबारा जब 10:15 बजे उसे अस्पताल लाया गया] तो उसका बेहतर इलाज क्यों नहीं किया गया. अगर उसकी स्थिति खराब हो रही थी, तो भर्ती क्यों नहीं किया गया या उसे रेफर क्यों नहीं कर दिया गया. बेहतर इलाज हुआ रहता, तो शायद उसे बचाया जा सकता.

Also Read: पिंडदान में ओल (सूरण), केला और मीन का क्या है महत्व, भगवान राम ने मांस से किसका किया था पिंडदान

पत्नी की तहरीर लेने के बाद नहीं दर्ज हुआ कांड

पंकज कुशवाहा की पत्नी विजयालक्ष्मी की तरफ से लिखित तहरीर पुलिस को देने और प्राथमिकी दर्ज करने का भरोसा दिलाने के बाद उग्र लोग शव को ले जाने दिये थे. बाद में पुलिस ने उसके तहरीर पर कांड दर्ज नहीं किया. उसके तहरीर की प्रति मीडिया को परिजनों ने दिया. उसमें आरोप था कि थानाध्यक्ष, एसआइ मुकेश कुमार व प्राइवेट चालक सुनील कुमार यादव द्वारा हाजत में पीटा गया. वह चिल्लाता रहा. पुलिस वाले नौटंकी करने की बात कह कर इलाज नहीं कराये, जिससे उसकी मौत हो गयी. पत्नी का कहना था कि वह किराना दुकान चलाता था. शराब की तस्करी के आरोप से भी इंकार किया.

सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर इनको बनाया नामजद

उग्र भीड़ में से कुछ व्यक्तियों को वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान किया गया, जिसमें अशोक जायसवाल के पुत्र अंकित जायसवाल, अतुल जायसवाल, श्रीराम मद्देशिया के पुत्र श्रवण मद्देशिया, मुक्तिनाथ केशरी के पुत्र सौरभ केशरी, स्व प्रेम चौबे के पुत्र नागमणि चौबे उर्फ आर्यन चौबे, ललन मद्देशिया के पुत्र अनिकेत मद्देशिया, जयचंद्र कुमार के पुत्र सज्जन कुमार, वसंत जायसवाल के पुत्र राजू जायसवाल, मदन अग्रहरी के पुत्र सचिन अग्रहरी, मनोज अग्रहरी के पुत्र आयुष अग्रहरी, छांगुर साह के पुत्र पालो उर्फ सुनील जायसवाल, नेउरी के दंगल यादव के पुत्र प्रेम यादव, कटेया के बद्री यादव के पुत्र विकास यादव, अशोक मद्देशिया के पुत्र शिवम कुमार, मानपुर के प्रभु शर्मा के पुत्र बुलेट शर्मा, रानीपुर के रामायण यादव के पुत्र अखिलेश यादव, कटेया के रामेश्वर गुप्ता के पुत्र पिंटू गुप्ता, रमेश मद्देशिया के पुत्र अर्जुन मद्देशिया, आनंद मद्देशिया के पुत्र वशिष्ट मद्देशिया, अशोक बरनवाल के पुत्र अंकित बरनवाल, प्रदीप चौरसिया के पुत्र संदीप चौरसिया, धनौती के मोहन साह के पुत्र सतेंद्र साह एवं अन्य 300-400 अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है.

क्षतिग्रस्त बाइक की एफएसएल जांच के लिए भेजा नमूना

पुलिस कस्टडी में शराब तस्करी के आरोपित युवक की मौत के मामले की इंटरनल जांच हो रही है. प्रभारी एसपी ज्योति कुमारी के आदेश के बाद युवक की क्षतिग्रस्त बाइक की एफएसएल जांच करायी जा रही है. मुजफ्फरपुर से टीम ने आने में असमर्थता जतायी है. एफएसएल के एक्सपर्ट ने 10 तरह से स्पॉट से नमूना कलेक्ट कर मांगा है, ताकि उसकी जांच हो सके. कटेया से पुलिस ने एक्सपर्ट के बताने के अनुरूप उन सभी बिंदुओं के हिसाब से नमूना इकट्ठा कर भेज दिया है. एफएसएल की रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि बाइक को ठोकर कैसे लगी है. परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप अगर सही है, तो स्कॉर्पियो के पेंट, दाग, चिह्न मिलेगें. अगर दीवाल से टकरायी होगी, तो उस पर दीवाल का साक्ष्य मिल सकता है. प्रभारी एसपी ज्योति कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस फूंक-फूंक कर मामले की जांच कर रही है. जांच में साक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें