बरही : मृतक चौकीदार महादेव यादव के पुत्र गणेश यादव ग्राम कोलंगा के आवेदन पर बरही थाना में 22 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में आवेदक ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने एक साजिश के तहत उसके पिता महादेव यादव को दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर केस में फंसाया. पंचायत में उठक बैठक कराकर अपमानित किया गया. गांव के मंदिर जाने पर रोक दिया. निरंतर प्रताड़ित किया. तंग आकर आठ अक्टूबर की रात पिता ने आत्महत्या कर लिया.
प्राथमिकी में एक ही परिवार के बीरेंद्र यादव उर्फ दुला, बीरेंद्र यादव की पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र मनीष कुमार, भाई सुरेंद्र, धनी उर्फ धानो देवी, लखन यादव, गांव के चंद्र यादव, सूर्यकांत राही, लक्ष्मी कांत विद्यार्थी, कैलाश यादव, छंटी दुबे, मंटी दुबे, राजेंद्र भारती, सुरेंद्र यादव गौरू, गणेश यादव, सतीश कुमार यादव, शकुंतला देवी, सविता देवी, शंकर राणा, भुनेश्वर यादव सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इधर, उक्त आरोपियों के पक्ष में ग्राम कोलंगा के ग्रामीण मंगलवार की सुबह करीब जुलूस बनाकर बरही डीएसपी कार्यालय पहुंचे.
इनमें उक्त कांड के कई नामजद आरोपी भी थे. उस समय डीएसपी नज़ीर अख़्तर अपने कार्यालय में नहीं थे. वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारीबाग गये हुए थे. ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय को एक ज्ञापन दिया, जो डीएसपी को संबोधित है. ज्ञापन में मृतक महादेव यादव के पुत्र गणेश यादव ने ग्रामीणों पर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मांग की है सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच पड़ताल कर सभी 22 अभियुक्तों को आरोप मुक्त किया जाए व न्याय दिया जाये. ज्ञापन में कई कुल 29 ग्रामीणों के हस्ताक्षर है.