Mukhiya Protest Patna: बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को मुखियाओं ने गर्दनीबाग में धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान महासंघ के सदस्यों ने धरना स्थल से राजभवन मार्च किया, जहां पुलिस से नोक-झोंक हुई.
Mukhiya Protest Patna: पटना में मंगलवार को मुखियाओं के प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक समस्या भी उत्पन्न हुई . सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा.
Mukhiya Protest Patna: पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे मुखियाओं को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया था. महासंघ की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
Mukhiya Protest Patna: इधर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने व जबरन गेट को खोल देने को लेकर मंगलवार की रात मजिस्ट्रेट के बयान पर केस दर्ज किया गया है. इसमें पांच मुखिया और 1000 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
Mukhiya Protest Patna: नामजद आरोपितों में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, मो अहसन, ब्रजेंद्र कुमार, दिनेश राय व रामाशंकर कुमार शामिल हैं. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की.
Mukhiya Protest Patna: बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि अधिकारी तुगलकी फरमान जारी कर हमें आंदोलन करने के लिए उकसा रहे हैं. पिछले दो माह से 19 सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के मुखिया आंदोलनरत हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र के अधिकारी मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को बंद करने में लगे हैं. साथ ही 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलने वाली राशि के आवंटन में भेदभाव किया जा है. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक मुखिया महासंघ का आंदोलन जारी रहेगा.
Mukhiya Protest Patna: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि मुखियाओं के प्रतिनिधियों को बुला कर ससम्मान बात करें और उनकी मांगों पर विचार करें.