Train Running Status: छठ पूजा के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन का एलान किया गया है. दरभंगा- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- गोरखपुर के रास्ते जयनगर एवं आनंद विहार के मध्य एक जोड़ी पूर्णत: अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दरभंगा- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर- गोरखपुर के रास्ते यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयनगर एवं आनंद विहार के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पटना- बरौनी- पटना पैसेंजर स्पेशल के परिचालन का आंशिक समापन की घोषणा हुई है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी साझा की है.
1. गाड़ी सं. 05557 जयनगर-आनंद विहार छठ स्पेशल: गाड़ी संख्या 05557 जयनगर- आनंद विहार स्पेशल दिनांक 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 06.00 बजे खुलकर 06.28 बजे मधुबनी, 07.20 बजे दरभंगा, 08.25 बजे समस्तीपुर, 09.45 बजे मुजफ्फरपुर, 10.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
2.गाड़ी सं. 05558 आनंद विहार-जयनगर छठ स्पेशल: गाड़ी संख्या 05558 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल दिनांक 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे हाजीपुर, 02.10 बजे मुफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर, 04.40 बजे दरभंगा, 05.30 बजे मधुबनी रूकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी .
अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के साथ ही छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी रूकेगी . इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच होंगे .
Also Read: बिहार: पूर्व मध्य रेलवे की 22 ट्रेनों का परिचालन रद्द, 13 ट्रेन के मार्ग में हुआ परिवर्तन, देखें पूरी लिस्ट
रेलवे ट्रैक के रख- रखाव हेतु बीसीएम ब्लॉक के कारण गाड़ी सं. 03284/ 03283 पटना-बरौनी- पटना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन/ प्रारंभ विद्यापति धाम स्टेशन पर किया जा रहा है. अब 12.10.2023 से बढ़ाकर 15.10.2023 तक करने का निर्णय लिया गया है. अर्थात अब दिनांक 15.10.2023 तक 03284/ 03283 पटना- बरौनी- पटना पैसेंजर स्पेशल विद्यापतिधाम और बरौनी के बीच रद्द रहेगी .
Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा के मौके पर गया में वैष्णो देवी का होगा दर्शन, लाखों की लागत से पंडाल तैयार कर रहे कारीगर
धनबाद- श्रीछत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर-धनबाद में दिनांक 13.10.2023 से 3AC कोच जुड़ेगा. एक अतिरिक्त कोच को जोड़ने का निर्णय लिया गया था. यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु धनबाद और श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर के बीच चलने वाली 11046/ 11045 धनबाद- श्री छत्रपति शाहू महाराज कोल्हापुर- धनबाद एक्सप्रेस में स्थायी रूप से तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3AC) का एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है . दिनांक 13.10.2023 से श्री छत्रपति शाहू महाराज, कोल्हापुर से तथा दिनांक 16.10.2023 से धनबाद से यह प्रभावी होगा . इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3AC) का एक अतिरिक्त कोच जोड़ने के उपरांत 3AC के कोचों की संख्या 04 से बढ़कर 05 हो जायेगी तथा कुल कोचों की संख्या 21 से बढ़कर 22 हो जायेगी .
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 13.10.2023 से झाझा और देवघर स्टेशन के बीच एक नई मेमू सेवा 03234/ 03233 झाझा- देवघर- झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है . इसके साथ ही पटना और झाझा के बीच चलायी जा रही गाड़ी सं. 03273/ 03274 पटना-झाझा- पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक किया जा रहा है.
Also Read: Pitru Paksha: जर्मनी से आये विदेशी मेहमानों ने पितरों के मोक्ष की कामना की,देवघाट पर पिंडदान की देखें तस्वीरें
1. नई मेमू सेवा – गाड़ी सं. 03234/03233 झाझा- देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल का विस्तार हुआ है. गाड़ी सं. 03233 देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल – दिनांक 13.10.2023 से यह नई ट्रेन 03233 देवघर-झाझा मेमू स्पेशल देवघर से 18.20 बजे खुलकर 18.29 बजे जसीडीह, 18.42 बजे लाहाबन, 18.49 बजे टेलवा बाजार, 18.54 सिमुलतला, 19.01 बजे घोरपारन, 19.14 बजे नरगंजो एवं 19.19 बजे रजला स्टेशनों पर रुकते हुए 19.30 बजे झाझा पहुंचेगी .
गाड़ी सं. 03234 झाझा-देवघर मेमू पैसेंजर स्पेशल – दिनांक 14.10.2023 से यह नई ट्रेन सेवा 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल झाझा से 05.00 बजे खुलकर 05.05 बजे रजला, 05.11 बजे नरगंजो, 05.17 बजे घोरपारन, 05.24 बजे सिमुलतला, 05.29 बजे टेलवा बाजार, 05.36 बजे लाहाबन एवं 05.58 बजे जसीडीह रुकते हुए 06.15 बजे देवघर पहुंचेगी .
Also Read: बिहार: पटना में एक दिन में मिले 195 संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा नौ हजार के पार, लोगों की बढ़ी चिंता
2. गाड़ी सं. 03274/ 03273 पटना- झाझा- पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक – दिनांक 13.10.2023 से पटना और झाझा के बीच चलायी जा रही गाड़ी सं. 03274/ 03273 पटना- झाझा- पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार देवघर तक किया जा रहा है. इस ट्रेन का पटना और झाझा के बीच समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा . गाड़ी सं. 03274 पटना-देवघर मेमू स्पेशल – यह ट्रेन पटना से 09.55 बजे खुलकर अपने नियत समय एवं ठहराव पर रुकते हुए 16.05 बजे झाझा पहुंचेगी तथा झाझा से यह ट्रेन 16.10 बजे खुलकर 16.15 बजे रजला, 16.21 बजे नरगंजो, 16.27 बजे घोरपारन, 16.34 बजे सिमुलतला, 16.39 बजे टेलवा बाजार, 16.46 बजे लाहाबन एवं 17.01 बजे जसीडीह रुकते हुए 17.20 बजे देवघर पहुंचेगी .
गाड़ी सं. 03273 देवघर-पटना मेमू स्पेशल – यह ट्रेन देवघर से 06.50 बजे खुलकर 07.00 बजे जसीडीह, 07.20 बजे लाहाबन, 07.25 बजे टेलवा बाजार, 07.35 सिमुलतला, 07.56 बजे घोरपारन, 08.15 बजे नरगंजो एवं 08.20 बजे रजला स्टेशनों पर रुकते हुए 08.25 बजे झाझा पहुंचेगी तथा झाझा से यह 08.30 बजे खुलकर अपने नियत समय एवं ठहराव पर रुकते हुए 14.30 बजे पटना पहुंचेगी .