30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन की राय से जारी होंगे जाति गणना के अन्य आंकड़े, बोले नीतीश कुमार- आयेगा सबकी आर्थिक स्थिति का ब्योरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए हम सब विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं और जनता निर्णय लेगी. इनसे मुक्ति मिलेगी तो देश बहुत आगे बढ़ेगा. हम उनलोगों के ऊपर कुछ नहीं कहना चाहते हैं. जाति गणना के सभी प्रकार के आंकड़ों को सरकार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पेश करेगी.

पटना. जाति गणना के सभी प्रकार के आंकड़ों को सरकार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में पेश करेगी. सभी पार्टियों की राय जानने के बाद सरकार इस पर आगे की रणनीति की घोषणा करेगी. बुधवार को लोकनाकय जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में जाति गणना के आर्थिक आंकड़ों को रखने के बाद सभी की राय हम सुनेंगे, उसके बाद सरकार इसपर निर्णय लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए हम सब विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं और जनता निर्णय लेगी. इनसे मुक्ति मिलेगी तो देश बहुत आगे बढ़ेगा. हम उनलोगों के ऊपर कुछ नहीं कहना चाहते हैं.

एक-एक चीज को लोग जानेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों की सहमति के बाद ही हमलोगों ने जाति आधारित गणना कराने का काम किया है. अब इसकी रिपोर्ट को सदन में रखा जायेगा. सभी परिवारों की आर्थिक स्थिति का ब्योरा भी सदन में रखा जायेगा, चाहे वे किसी भी जाति, धर्म के हों. सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों को भी इसकी जानकारी दी जायेगी. एक-एक चीज को लोग जानेंगे. उसके बाद सभी से विमर्श कर आगे इसपर काम किया जायेगा. उन्होंने संवाददाताओं से इस मसले पर अभी सवाल नहीं पूछने का अनुरोध किया.

Also Read: पिंडदान में ओल (सूरण), केला और मीन का क्या है महत्व, भगवान राम ने मांस से किसका किया था पिंडदान

भाजपा ऐसे लोगों को बढ़ा रही जो हमको अपशब्द बोले

मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आप जिनका नाम ले रहे हैं ,उनके पिता को हमने इज्जत दी. सम्राट चौधरी को लालू प्रसाद जी ने विधायक और मंत्री बनाया. जब वे राजद छोड़कर आये तो फिर हमने अपनी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया. आज वे भाजपा में हैं. हर बार वे पार्टी बदलते हैं. कोई पार्टी बची है क्या जिसमें वे नहीं गये हैं. उनको कोई सेंस नहीं है, उनकी बात क्यों करते हैं, उनकी चर्चा हमसे मत करिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों को ही आगे बढ़ा रही है जो हमको अपशब्द बोले. हम ऐसे लोगों को कोई महत्त्व नहीं देते हैं.

मीडिया पर है भाजपा का कब्जा

मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के दिये गये बयान से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपावालों ने मीडिया पर कब्जा कर रखा है. वे लोग सरकार के पैसे का सही इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं. वे लोग केवल अपना प्रचार-प्रसार करते हैं. हम उनलोगों का कोई स्टेटमेंट न देखते है और न ही पढ़ते हैं. उनलोगों के चाहने से कुछ नहीं होगा.हम बचपन से अखबार पढ़ते थे और न्यूज चैनल भी देखते थे. लेकिन, आज पूरे मीडिया पर उनलोगों का कब्जा हो गया है, इसलिए कुछ नहीं देखते हैं. जब उनलोगों से मुक्ति मिल जाएगी तो फिर पहले की तरह सबकुछ देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें