पटना. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 365 नये डेंगू के मरीज पाये गये हैं. नये डेंगू मरीजों में सबसे अधिक 178 पटना जिले में जबकि 27 भोजपुर, 21 वैशाली, 18 सारण और 12 भागलपुर जिले में मिले हैं. इस वर्ष राज्य में अब तक कुल 9600 डेंगू के मामले पाये गये हैं. इसमें अकेले अक्टूबर में ही 2865 मामले शामिल हैं. उधर डेंगू से पीड़ित 286 लोग विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भर्ती हैं. भर्ती मरीजों में जेएलएनएमसीएच,भागलपुर में 106, एम्स,पटना में 22, आइजीआइएमएस,पटना में 22, पीएमसीएच,पटना में 25, एनएमसीएच,पटना में 21, एसकेएमसीएच,मुजफ्फरपुर में 15, डीएमसीएच, दरभंगा में सात, एएनएमसीएच,गया में 10, जीएमसी, पूर्णिया में आठ, जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा में 12 और विम्स, पावापुरी में 38 मरीज शामिल हैं.
सात लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, नौ मरीज भर्ती
गया जिले में 67 लोगों की जांच में सात की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मगध मेडिकल में एलाइजा जांच में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बुधवार को दो मरीज को छुट्टी दी गयी है. फिलहाल नौ मरीज का इलाज चल रहा है. इसमें छह कंफर्म डेंगू पॉजिटिव व तीन संदिग्ध मरीज शामिल हैं.
मायागंज अस्पताल में डेंगू के 28 संदिग्ध मरीज भर्ती, 23 हुए स्वस्थ
भागलपुर जिले में बुधवार को एलिजा टेस्ट में डेंगू के 12 नये मरीज मिले. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार मायागंज अस्पताल में पांच व सदर अस्पताल में सात डेंगू मरीजों की पहचान हुई. इस सीजन में अब तक चार डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है. इधर, मायागंज अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार शाम तक अस्पताल में 106 मरीजों का इलाज चल रहा था. 28 नये संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया. 11 अक्तूबर को डेंगू से पीड़ित 23 मरीज स्वस्थ हुए. इन्हें दवा देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस समय फैब्रिकेटेड अस्पताल में 88 मरीज भर्ती हैं. वहीं दो मरीज एमसीएच वार्ड, 14 मरीज एचडीयू व एक मरीज पेइंग वार्ड में भर्ती है.
मुंगेर में मिले डेंगू के 10 पॉजिटिव मरीज, अब तक कुल प्रभावित 472
मुंगेर जिले में डेंगू के घट रहे संक्रमण के बीच अब भी प्रतिदिन एलाइजा जांच में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इसमें बुधवार को जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 10 नये मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अबतक कुल 472 डेंगू मरीज एलाइजा जांच में पाये जा चुके हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि बुधवार को एलाइजा जांच में डेंगू के 10 नये मरीज पाये गये. इसमें एक मरीज इलाज के लिये भर्ती हुए. जबकि दो मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में अबतक एलाइजा पॉजिटिव कुल एक मरीज इलाजरत है. उन्होंने बताया कि प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बुधवार तक डेंगू के कुल 68 मरीज इलाजरत है. इसमें एक एलाइजा पॉजिटिव मरीज है. जबकि शेष 67 मरीज डेंगू के लक्षणों से पीड़ित संदिग्ध मरीज है. अस्तपाल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में अबतक एलाइजा जांच में कुल 472 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. इसमें अबतक 60 मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इसमें 59 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
Also Read: बिहार में नयी शिक्षक नियमावली तैयार, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का रास्ता साफ
मुजफ्फरपुर जिले में दस मरीजों में डेंगू की पुष्टि
मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है. अब हर दिन 12 से 18 मरीज मिलने लगे हैं. एसकेएमसीएच में बुधवार को जांच के दौरान डेंगू के 10 नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले हैं. जिले में अबतक डेंगू के 230 मरीज मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में डेंगू के 10 नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जा रहा है. सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. मरीज के आसपास एक सौ घरों के इर्द-गिर्द फाॅगिंग करायी जा रही है. साथ ही जलजमाव वाली जगहों पर मच्छर का लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. शहर के लिए भी माइक्रोप्लान तैयार किया गया है.
डेंगू के पांच नये मरीज मिले, संख्या पहुंची 151
सीवान जिले में डेंगू का कहर जारी है. मंगलवार को हुए डेंगू कंफर्मेशन जांच में पांच नये मरीजों के मिलने के साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों के अनुसार 151 तक पहुंच गयी है. मंगलवार को डेंगू कंफर्मेशन जांच में तीन मरीज सदर , एक बड़हरिया तथा एक महाराजगंज प्रखंड का था. जिया मलेरिया पदाधिकारी डॉ एम आर रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग व छिड़काव कराया जा रहा है.