17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन खरीदने राजस्थान से बिहार आया दूल्हा पिता के साथ गिरफ्तार, जानें कितने में हुआ था सौदा

राजस्थान जयपुर के शाहपुर गांव का हरी लाल अपने दो बेटों मुकेश एवं बालमुकुंद को 7 दिन पहले से दो प्राइवेट गाड़ी रिजर्व कराकर सीवान शादी कराने के लिए आया था. हरिलाल ने बताया कि अपने ही गांव के राम अवतार एवं अशोक को अपने बच्चों की शादी कराने के लिए 2 लाख रुपये दिये थे.

सीवान. बुधवार को मुफस्सिल थाने की खुरमाबाद मोहल्ले में छापेमारी कर रुपये लेकर नाबालिग लड़कियों की दूसरे प्रदेशों के लड़कों से शादी कराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की, दूल्हा, दूल्हे के परिजनों एवं शादी कराने वाले बिचौलियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

शादी कराने के लिए 2 लाख रुपये दिये थे

बताया जाता है कि राजस्थान जयपुर के शाहपुर गांव का हरी लाल अपने दो बेटों मुकेश एवं बालमुकुंद को 7 दिन पहले से दो प्राइवेट गाड़ी रिजर्व कराकर सीवान शादी कराने के लिए आया था. हरिलाल ने बताया कि अपने ही गांव के राम अवतार एवं अशोक को अपने बच्चों की शादी कराने के लिए 2 लाख रुपये दिये थे. उसने बताया कि शहर के खुरमाबाद मोहल्ले कि दो लड़कियों से शादी कराने के लिए बातचीत किया था. तीन दिन पूर्व अपने एक बेटे बालमुकुंद की शादी मुफस्सिल थाने के आगु छपरा मोहल्ले में सरोज नाम की नाबालिग लड़की से कर दिया है. उसने बताया कि आज दूसरे बेटे मुकेश की शादी करा रहा था तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बिहार में नयी शिक्षक नियमावली तैयार, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने का रास्ता साफ

मेरी बेटी को दो लाख रुपए में बेच दिया

इधर जिस नाबालिग लड़की से शादी हो गई थी. उसे लड़की की मां ने बताया कि खुरमाबाद मोहल्ले के एक महिला जानकी देवी ने उसकी बेटी की शादी तय कराई थी. उसने बताया कि आज पता चला कि उसने मेरी बेटी को दो लाख रुपए में बेच दिया है. लड़की ने भी बताया कि उसकी जबरदस्ती शादी कराई जा रही थी. बताया जाता है कि खुरमाबाद मोहल्ले में कुछ ऐसी महिलाएं सक्रिय हैं जो दूसरे राज्यों के लड़कों की शादी सीवान की लड़कियों से पैसे लेकर कराती हैं. पुलिस ने राजस्थान नंबर की दो गाड़ियों को भी जप्त कर थाने लाई है.

सामने आयी नाबालिग लड़की से शादी करने की बात

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की से शादी करने की बात को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. लड़की एवं लड़के सहित परिवार के अन्य सदस्यों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि ऐसा तो नहीं कि पैसे लेकर जबरदस्ती लड़कियों की शादी कराई जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें