11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: लखनऊ में आज दिखेगा क्रिकेट का जोश, स्टेडियम में इन वस्तुओं पर प्रतिबंध

मैच के दिन गुरुवार को स्टेडियम में टिकट नहीं मिलेंगे. इसलिए जिन लोगों ने टिकट ऑनलाइन लिए हैं, तो उसकी हार्ड कॉपी अपने पास जरूर लेकर जाएं. स्टेडियम के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी. बोतल, लाइटर, सिक्के आपत्तिजनक पोस्टर व बैग अंदर नहीं ले जा सकेंगे.

Australia vs South Africa ICC Cricket World Cup 2023: राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले के लिए खेल प्रेमियों का जमावड़ा होगा. मैच के लिए लखनऊ वासियों में काफी जोश है. वहीं इसके लिए देश विदेश से क्रिकेट प्रेमियों ने पहले ही टिकट बुकिंग करा ली थी. क्रिकेट महाकुंभ का भले ही पहले शुभारंभ हो गया हो, लेकिन लखनऊ में गुरुवार को पहला मुकाबला होने के कारण इसका जोश अब देखने को मिलेगा. शहर में बाहर से इस मैच को देखने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इनमें विदेशी मेहमान भी हैं, जो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचे हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना मैच का ​मजा किरकिरा हो सकता है. कुछ वस्तुओं के स्टेडियम के भीतर ले जाने पर पूरी तरह से रोक है. इसलिए ऐसे सामान अपने साथ लेकर नहीं आएं. वहीं ये भी ध्यान रखें कि स्टेडियम में एक बार प्रवेश करने के बाद आपको बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा. इस बीच इस मैच के लिए शहर के कई स्थानों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जो मैच के शुरू होने के पहले से मैच की समाप्ति तक जारी रहेगा. इस दौरान शहीद पथ पर न तो वाहन खड़े कर सकेंगे, न ही सवारी उतार या बैठा सकेंगे. इसके साथ ही वाहनों के आने जाने के लिए दूसरे रूट निर्धारित किए गए हैं, इस वजह से लोग इन रास्तों पर जानें से पहले यातायात पुलिस की जारी गाइडलाइन्स जरूर देख लें, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इन वस्तुओं पर प्रतिबंध

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दो बजे से मैच शुरू होगा. तीन घंटे पहले से स्टेडियम में प्रवेश देना शुरू हो जाएगा. रात में साढ़े आठ बजे के बाद प्रवेश बंद हो जाएगा. एक बार प्रवेश के बाद बाहर निकलने वाले दोबारा अंदर नहीं जा सकेंगे.

  • मैच के दिन स्टेडियम में टिकट नहीं मिलेंगे. आपने टिकट ऑनलाइन लिए हैं, तो उसकी हार्ड कॉपी अपने पास अवश्य रखें.

  • सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कलर कोड तय किया गया है. अगर कोई पुलिसकर्मी निर्धारित ड्यूटी स्थल से कहीं और पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • स्टेडियम के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी. बोतल, लाइटर, सिक्के आपत्तिजनक पोस्टर व बैग अंदर नहीं ले जा सकेंगे.

  • वीआईपी के साथ आने वाले सुरक्षाकर्मी भीतर नहीं जा सकेंगे. इन्हें पार्किंग स्थल में ही रुकना होगा.

Also Read: ICC World Cup 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल-काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाज बरसाएंगे रन, बढ़ेगा रोमांच
शहीद पथ के रूट पर गुजरते समय रखें ध्यान

कमता चौराहे से इधर न जाएं

  • कमता चौराहे से शहीद पथ के रास्ते आने वाले वाहन अहिमामऊ रैंप से न उतरकर शहीद पथ पर सीधे जाना होगा. अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय और गोमतीनगर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

    इधर से जा सकेंगे

  • कमता की ओर से आने वाले वाहन मेदांता अस्पताल से यू-टर्न लेकर जा सकेंगे. अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर दो बजे से रात में मैच के समापन तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा.

    सुलतानपुर रोड से इधर न जाएं

  • अहिमामऊ रैंप से उतरने वाले वाहन बायीं तरफ नहीं जा सकेंगे. वहीं, सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे जाएंगे. जरूरत होने पर यहां से डायवर्जन किया जाएगा. सुलतानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे होते हुए पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेंगे.

    इधर से जाएं

  • सुलतानपुर की ओर से आने वाले वाहन लुलु मॉल के पास से शहीद पथ पर जा सकेंगे. ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दायीं ओर मुड़कर जाएंगे.

यहां लागू होगी वन-वे व्यवस्था

  • मैच समाप्ति के बाद सभी वाहन अहिमामऊ एवं पलासियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे. यह रास्ता केवल जाने के लिए होगा.

  • मेलेशेमऊ चौराहा, उसके आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के पास बने टनल दोपहर 12 बजे से मैच की समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे. इनका इस्तेमाल सिर्फ शहीद पथ पर जाने के लिए होगा.

  • पीएचक्यू की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं जा सकेंगे. अहिमामऊ से सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी.

यहां कर सकेंगे वाहन पार्क

  • वाहन पास होने पर पी 0, 1,2,3 और पी 3 ए में सीमित संख्या में पार्किंग होगी.

  • दुपहिया वाहनों की पार्किंग पी 4 में होगी.

  • नॉर्थ, साउथ स्टैंड के दर्शकों के वाहन पी 5,6 व 9 में पार्क होंगे.

  • ईस्ट, वेस्ट के दर्शकों के वाहन पी 7,8, 10 व 11 स्टैंड में खड़े होंगे.

नो पार्किंग जोन

  • अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी.

  • इकाना के सामने का रैंप पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

  • वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी. यहां पर अगर कोई वाहन पार्क करता है तो उसे क्रेन से हटाकर वाहन मालिक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.

  • इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें