22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 9 फीसदी बढ़ी वाहनों की बिक्री, फाडा ने दी ये जानकारी

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में लचीलापन रहा, जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. समीक्षाधीन अवधि में सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई.

नई दिल्ली : भारत में यात्री वाहनों तथा तिपहिया वाहनों के अभी तक के सर्वाधिक पंजीकरण के दम पर चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. फाडा के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ इकाई (1,10,79,116 इकाई) हो गई, जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 1.01 करोड़ इकाई (1,01,79,072 इकाई) थी.

पहली छमाही में वाहनों की बिक्री धीमी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में लचीलापन रहा, जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में अधिकतम वृद्धि देखी गई.

यात्री वाहनों की बिक्री छह फीसदी बढ़ी

मनीष राज सिंघानिया ने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री छह फीसदी बढ़कर 18,08,311 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 इकाई थी. उन्होंने कहा कि इसमें न केवल सालाना आधार पर छह फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, बल्कि रिकॉर्ड खुदरा बिक्री भी देखी गई. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 18,08,311 इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के 17,02,905 इकाई के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई.

Also Read: फाडा की रिपोर्ट : अप्रैल महीने के दौरान मोटर-गाड़ियों की बिक्री में दो फीसदी की गिरावट दर्ज

यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार दूसरे साल बढ़ोतरी

उन्होंने कहा कि लगातार दो वित्त वर्षों में यात्री वाहन सेगमेंट की निरंतर वृद्धि लचीली मांग और विविध तथा गतिशील पेशकशों के लिए बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का प्रमाण है. अप्रैल-सितंबर अवधि में तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 66 फीसदी बढ़कर 5,33,353 इकाई हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,21,964 इकाई था.

Also Read: Auto Sale Report: वाहनों की बिक्री में आया 10 प्रतिशत का उछाल, फाडा ने जारी किये आंकड़े

दोपहिया वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़ी

पहली छमाही में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 78,28,015 इकाई हो गई. वाणिज्यिक वाहन की बिक्री बढ़कर 4,65,097 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,50,458 इकाई से तीन फीसदी अधिक है. अप्रैल-सितंबर में ट्रैक्टर पंजीकरण सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 4,44,340 इकाई हो गया. फाडा के अनुसार, उसने 1,440 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) में से 1,352 से वाहन पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए. सिंघानिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें