22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navaratri Ram Raksha Stotra: नवरात्रि में करें रामरक्षा स्त्रोत का पाठ शत्रु होंगे पराजित

Navaratri 2023, Ram Raksha Stotra: पंचांग के अनुसार आश्विन शुक्ल पक्ष के एकम तिथि से लेकर नवमी तिथि तक चलने वाला यह शरदीय नवरात्रि का त्योहार माता के पूजन के साथ भगवान राम का भी पूजन किया जाता है.

  • शरदीय नवरात्रि का त्योहार माता के पूजन के साथ भगवान राम का भी पूजन किया जाता ह
  • रामरक्षा का पाठ जिसको राम रक्षा स्त्रोत के नाम से भी जाना जाता है

Navaratri Ram Raksha Stotra: शारदीय नवरात्रि में में प्रायः लोग माता का पूजन करते है यह त्योहार 9 दिन तक चलता है. पंचांग के अनुसार आश्विन शुक्ल पक्ष के एकम तिथि से लेकर नवमी तिथि तक चलने वाला यह शरदीय नवरात्रि का त्योहार माता के पूजन के साथ भगवान राम का भी पूजन किया जाता है.

लोग के मन में असमंजस बन जाता है शारदीय नवरात्रि में राम का पूजन क्यों मैं आपको बता रहा हूं भगवान राम जगत जननी माता सीता के लिए लंका में जाकर रावण का बध किए थे रावण बहुत ही प्रकांड विद्वान भी था लेकिन उनके उनके कर्म दूषित होने के कारण माता जगतजनी के कारण तथा उनके अपने ज्ञान के अहंकार में धन के साथ पूरे परिवार को इसी नवरात्रि में भगवान श्रीराम ने दशमी के दिन रावण  बध करके सीता को वापस लाए तब से भगवान राम के इस कार्यों को लेकर पूरे समाज में खुशी उत्पन हुआ राम रावण के लड़ाई में राम की जीत हुई.तब से नवरात्रि के दसवें दिन रावण का पुतला दहन किया जाता है.बुराई पर अच्छाई का प्रतीक मना जाता है.

Also Read: Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें कलश स्थापना, देखें जरूरी सामग्री की लिस्ट

शारदीय नवरात्रि में इस दिन से माता के पूजन के साथ मर्यादा पुरषोत्तम राम का पूजन किया जाता है. भगवान राम के पूजन करने से आपके ऊपर बने हुए शत्रुता दूर होते है तथा घर में लक्ष्मी का वास होता है.राम के पूजन के साथ उनका स्त्रोत का पाठ नियमित किया जाये तब भगवान राम के साथ हनुमाज जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. रामरक्षा का पाठ जिसको राम रक्षा स्त्रोत के नाम से भी जाना जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने ऋषि बुधकौशिक को राम रक्षा स्त्रोत को सपने में सुनाया था उसके बाद ऋषि ने राम रक्षा स्त्रोत को सुबह उठकर भोजपत्र पर लिखा था.नवरात्रि में राम रक्षा स्त्रोत के पाठ करने से आत्मशक्ति बढ़ जाती है.अगर किसी तरह के आपदा में फसे हुए है. वहा पर आपको कोई मदद नहीं मिल रहा है .

उस समय रामरक्षास्तोत्र का पाठ करने से आपको किसी तरह से मदद मिल जायेगा. कैसे करे राम रक्षा स्त्रोत का पाठ. शारदीय नवरात्रि के पहला दिन से भगवान राम का पूजन करे उनको बंदन करके. राम रक्षा स्त्रोत का पाठ पुरे विधि -विधान से करे.पाठ करने के अवधि ब्रहचर्य का पालन करे तब इस रामरक्षा स्रोत पाठ करने से लाभ मिलता है.भय से मुक्त रहेंगे, और शत्रु पराजित होंगे.

Also Read: Navaratri Laung Ke Upay: नवरात्रि में लौंग के इस उपाय से चमक जाएगी आपकी किस्मत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें