लखनऊ: किसानों को सुगमतापूर्वक ऋण उपलब्ध कराने के लिए 2023-24 में 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे. इसमें से 31 जुलाई तक 19.12 लाख किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा चुका है. इसका उद्देश्य किसानों को समय से ऋण उपलब्ध कराना है.
सूबे के 18 मंडलों में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण होना है। इसमें सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड लखनऊ मंडल में वितरित होगा. लखनऊ में वितरित होने वाले कार्ड की संख्या 5.15लाख से अधिक है, वहीं गोरखपुर व आगरा में चार-चार लाख कार्ड वितरण किया जाएगा। गोरखपुर में 4.37 लाख, फैजाबाद में 4.41 लाख, देवीपाटन मंडल में 4.39, आगरा में 4.35 लाख कार्ड वितरण कराया जाएगा.
योगी सरकार ने किसानों के समुचित विकास के लिए हर स्तर पर पहल की है. अफसरों को निर्देश दिया गया है कि किसानों की समस्याओं का हर हाल में समय से निस्तारण किया जाए. रबी 2022-23 की बात करें तो 82513.32 करोड़ का फसली ऋण किसानों को दिया गया था. 2023-24 में 101000.93 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जानी है.
मंडल क्रेडिट कार्ड
-
सहारनपुर 274723
-
मेरठ 345803
-
आगरा 435602
-
अलीगढ़ 285867
-
बरेली 199187
-
मुरादाबाद 332504
-
कानपुर 351909
-
प्रयागराज 350747
-
झांसी 249730
-
वाराणसी 360530
-
मीरजापुर 238096
-
आजमगढ़ 357363
-
गोरखपुर 437774
-
बस्ती 366378
-
देवीपाटन 439309
-
लखनऊ 515646
-
फैजाबाद 441807
-
चित्रकूट 186924