15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Cinema Day: 99 रुपये में सिनेमाहॉल में देखें ब्लॉकबस्टर फिल्में, ऐसे बुक करें मूवी टिकट ऑनलाइन

Movie Ticket at 99 - नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर सिनेमाघरों की ओर से लोगों को सस्ते में सिनेमा देखने का लाभ दिया जा रहा है. आप सिर्फ 99 रुपये देकर नयी मूवीज का मजा ले सकते हैं. भारत के चार हजार से ज्यादा सिनेमाघर लोगों को सस्ते में सिनेमा (Cheap Movie Ticket) देखने का मौका दे रहे हैं.

National Cinema Day Movie Ticket at Rs 99 : आज यानी 13 अक्टूबर को भारत में नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मनाया जाएगा. इस दिन सिनेमाघरों की ओर से लोगों को सस्ते में सिनेमा देखने का लाभ दिया जाता है. ऐसे में आप आज सिर्फ 99 रुपये देकर नयी-नयी मूवीज का मजा ले सकते हैं. भारत के लगभग 4,000 से ज्यादा सिनेमाघर आज लोगों को सस्ते में सिनेमा (Cheap Movie Ticket) देखने का मौका दे रहे हैं. अगर आप या आपके घरवाले मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो आज का दिन आपको बरबाद नहीं होने देना चाहिए. आप सस्ता मूवी टिकट (Sasta Movie Ticket) बुक माई शो (BookMyShow), पेटीएम (Paytm) आदि से बुक कर सकते हैं. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है.

सस्ता मूवी टिकट कैसे बुक करें?

ऑनलाइन टिकट बुक (Book Movie Ticket Online) करने के लिए आप बुक माई शो, पेटीएम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको जो भी फिल्म आज देखनी है, उसे इन प्लैटफॉर्म पर सेलेक्ट कर लेना है और पसंदीदा सीट चुन कर पेमेंट कर देना है. इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक (Book Movie Ticket Online) कर पाएंगे. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि हर सिनेमा हॉल के टिकट का चार्ज, उसके लोकेशन और टैक्स के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है. ऐसे में टिकट बुक करने से पहले यह जरूर चेक कर लें नेशनल सिनेमा डे के मौके पर किस सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में टिकट के कितने पैसे लग रहे हैं.

Also Read: YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

National Cinema Day 2023 : क्या इस बार टूट जाएगा पिछले साल का रिकॉर्ड?

नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर पिछले साल 65 लाख लोगों ने सिनेमा घरों में एंट्री ली थी. यह एक नया रिकॉर्ड था. यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार नया रिकॉर्ड बन पाता है या नहीं. नेशनल सिनेमा डे के उपलक्ष्य में देशभर के पॉपुलर सिनेमा घर जैसे PVR INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, WAVE, ASIAN, CITYPRIDE, MOVIE TIME, DELITE, MUKTA A2, M2K आदि इस बार सेल में भाग ले रहे हैं. वीकेंड होने के चलते 13 अक्टूबर को आप नजदीकी सिनेमाघर में फुकरे, रानीगंज, जवान जैसी फिल्में महज 99 रुपये में देख सकते हैं. Multiplex Association of India की ओर से जारी बयान के मुताबिक, PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है.

99 रुपये के अलावा कुछ एडिशनल चार्ज भी लगेगा

ध्यान दनेवाली बात यह है कि 99 रुपये में मूवी टिकट वाला ऑफर IMAX, 4DX और रिक्लाइनर सीट्स के लिए नहीं है. एक बात जो ध्यान देने वाली है यह है कि 99 रुपये के अलावा कुछ एडिशनल चार्ज भी लगेगा, जैसे- कन्वीनिएंस फीस और जीएसटी. कन्वीनिएंस फीस से बचने के लिए आपको सिनेमा हॉल जाकर टिकट खरीदना होगा. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया है – राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 13 अक्टूबर को वापस आ गया है. अविश्वसनीय सिनेमाई अनुभव के लिए पूरे भारत में 4000+ से अधिक स्क्रीन पर हमसे जुड़ें, मूवी टिकट की कीमत रुपये 99 मात्र. दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद लेने का यह सबसे अच्छा दिन है .

Also Read: WhatsApp Scam से रहें होशियार, ये तरीके आयेंगे आपके काम

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट ?

  1. सबसे पहले आपको किसी भी मूवी बुकिंग ऐप या वेबसाइट पर जाना है

  2. यहां आप टिकट बुक करने के लिए बुक माई शो या पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

  3. नेशनल सिनेमा डे पर उपलब्ध फिल्मों और सिनेमा हॉल की लिस्ट देखनी है

  4. अब आपको अपनी पसंद की फिल्म और सिनेमा हॉल चुन लेना है

  5. इसके बाद अपनी सीटें चुन लेनी है और पेमेंट कर देना है

  6. अब अपना टिकट डाउनलोड कर लें और अपने साथ सिनेमा हॉल में ले जाएं

  7. इस तरह आप दोस्तों और घरवालों के साथ सस्ते टिकट पर सिनेमाघर में फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें