16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे रही है ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स, एडवांस्ड फीचर्स और माइलेज में नंबर वन

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स कुछ एंगल से बड़े स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी जैसी दिखाई देती है. इस मोटरसाइकिल में एडवांस्ड क्लासिक एलीमेंट्स की झलक के साथ 'स्क्रैम्बलर' लुक है. ट्रायम्फ इंडिया की एडवेंचर मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 398सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है.

नई दिल्ली : बजाज ऑटो की साझेदारी में ट्रायम्फ ने अपनी नई मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 400 एक्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारत में यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की हिमालयन और मिटिऑर को सीधी टक्कर दे रही है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.63 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. बाइक को स्पीड 400 के ही हाईब्रिड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. आइए, जानते हैं कि इस मोटरसाइकिल की खासियत के बारे में…

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का डिजाइन

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स कुछ एंगल से बड़े स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी जैसी दिखाई देती है. इस मोटरसाइकिल में एडवांस्ड क्लासिक एलीमेंट्स की झलक के साथ ‘स्क्रैम्बलर’ लुक है. टॉल स्टेंस, कास्ट-एल्युमीनियम एलॉय व्हील्स के चारों ओर लिपटे मेटज़ेलर कारू डुअल-स्पोर्ट टायर और लंबी यात्रा के साथ सस्पेंशन, यह सब मोटरसाइकिल को एक स्क्रैम्बलर का हिस्सा दिखने में योगदान देता है. एलईडी हेडलाइट के लिए मेश गार्ड, नक्कल गार्ड और इंजन के लिए बैश-प्लेट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का दमदार इंजन

ट्रायम्फ इंडिया की एडवेंचर मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 398सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 40 एचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है. स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्पीड 400 की तुलना में अधिक लंबा सस्पेंशन और 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है. इस बाइक में 835 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है और इसी वजह से इसे ऑफ-रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें रिमूवेबल रबर इंसर्ट भी दिया गया है.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का लुक और फीचर्स

लुक और फीचर्स के मामले में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स मोटरसाइकल में नियो रेट्रो दिखने वाली इस बाइक में ऑल-एलईडी लाइट्स, हेडलाइट ग्रिल, स्प्लिट सीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल चैनल एबीएस के साथ ही स्विचेबल ट्रांजैक्शन कंट्रोल और गियर इंडिकेटर समेत और काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं. ट्रायम्फ की इस मोटरसाइकल में 17 इंच की रियर व्हील के साथ ही दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. भारत में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का मुकाबला अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ ही येजदी एडवेंचर, केटीएम 390 एडवेंचर समेत अन्य बाइक्स से होगा.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स का सस्पेंशन और ब्रेक

बाइक में बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम के साथ हाइब्रिड स्पाइन/सर्किल ट्यूबलर स्टील फ्रेम है. इसमें आगे की तरफ 43 मिमी इनवर्टेड बिग पिस्टन फोर्क और पीछे रिमोट रिजर्वायर के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक का उपयोग किया गया है. दोनों 150 मिमी की व्हील यात्रा प्रदान करते हैं. यह 19 इंच के फ्रंट व्हील और छोटे 17 इंच के रियर व्हील से लैस है. दोनों एल्यूमीनियम एलॉय से बने हैं और अंतरराष्ट्रीय मॉडल में मेटज़ेलर कारू स्ट्रीट टायर और भारत-स्पेक में एमआरएफ जैपर कुर्वे ब्लॉक-पैटर्न यूनिट्स से लैस हैं. ब्रेकिंग की सुविधा सामने रेडियल कैलिपर के साथ 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क है. दोनों को बायब्रे द्वारा बनाया गया है. स्क्रैम्बलर 400 एक्स में स्पीड 400 की 13-लीटर ईंधन टैंक क्षमता बरकरार रखी गई है, लेकिन इसकी सीट 835 मिमी ऊंची है. इसका कर्ब वेट 185 किलोग्राम है, जो कि इंटरनेशनल-स्पेक मॉडल से 6 किलोग्राम भारी है.

Also Read: PHOTO : ट्रायम्फ स्पीड 400 मोटरसाइकिल वेटिंग पीरियड बढ़कर हुई चार महीना, जानें क्या है इसकी खासियत

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की बुकिंग और अनुमानित प्राइस

ट्रायम्फ ने भारत में स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स के लिए 2000 रुपये में प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत लगभग 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स एक बाइक है, जो केवल 1 वैरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है. स्क्रैम्बलर 400 की कीमत भारत के एक्स-शोरूम में 2,62,996 रुपये से शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें