PM Modi In Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित पी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि भारत ने जी-20 का शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया. आगे उन्होंने कहा कि समय के साथ भारत की संसदीय प्रक्रिया में सुधार हुआ है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि हमारे ग्रंथों में सभाओं का जिक्र किया हुआ है. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन के दौरान भारत को लोकतंत्र की जननी बताया है.
#WATCH | At the 9th G20 Parliamentary Speakers' Summit (P20), Prime Minister Narendra Modi says "India landed on the Moon. India hosted the G20 Summit successfully. Today, we are hosting the P20 Summit. This Summit is also a medium to celebrate the power of the people of our… pic.twitter.com/8iSjwdofG9
— ANI (@ANI) October 13, 2023
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शहर में 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुवार को यातायात दिशा-निर्देश जारी किये थे. पी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन द्वारका के ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ में किया जा रहा है. इस सेंटर को यशोभूमि के नाम से भी जाना जाता है. एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया, “लगभग 27 देशों से, वहां की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधि पी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.
Parliaments are an important place for debate and deliberations: PM Modi at the ninth P20 Summit in Delhi pic.twitter.com/aySw1Fa4X7
— ANI (@ANI) October 13, 2023
आगे उन्होंने बताया कि आने वाले सभी मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. ये प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के लिए यशोभूमि जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों तक अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के पास स्थित मेहराम नगर क्षेत्र, पालम फ्लाईओवर और दुलसिरस चौक पर सुबह सात बजे से रात दस बजे के बीच यातायात को नियंत्रित किया जाएगा.
Also Read: पुष्कर मेले में मुख्य आकर्षण होगा ऊंट पोलो और घुड़सवारी, जानिए कब होगी इसकी शुरुआत#WATCH | PM Narendra Modi addresses the ninth P20 Summit in Delhi, says, "This summit is the 'mahakumbh' of parliamentary practices of the world." pic.twitter.com/KreRyPnXRv
— ANI (@ANI) October 13, 2023
अधिकारी ने आगे कहा, “यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को अपने मार्ग पर किसी भी देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए.” रूस की ‘फेडरेशन काउंसिल ऑफ फेडरल एसेम्बली’ की अध्यक्ष वेलेंटीना मतवियेंको की अगुवाई में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल यहां संसद के अध्यक्षों के नौवें जी 20 सम्मेलन में शिरकत के लिए यहां पहुंचा है.
#WATCH | PM Narendra Modi addresses the ninth P20 Summit in Delhi, says, "This summit is the 'mahakumbh' of parliamentary practices of the world." pic.twitter.com/KreRyPnXRv
— ANI (@ANI) October 13, 2023
यह सम्मेलन यहां 13और 14 अक्टूबर को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम का ध्येय वाक्य ‘ एक धरती, एक परिवार , एक भविष्य के लिए संसद’ है. इस कार्यक्रम के चार खंड हैं. रूसी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के कार्यक्रम में भारतीय नेताओं के साथ भेंटवार्ता भी शामिल है. नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष सम्मेलन के बाद संयुक्त बयान स्वीकार किये जाने की योजना है.
#WATCH | PM Modi at ninth P20 Summit in Delhi, says "In India, general elections are considered the biggest festival. Since independence, India has seen 17 general elections and more than 300 state assembly elections. India conducts not only the biggest election but the… pic.twitter.com/3c0sS7Yy5t
— ANI (@ANI) October 13, 2023