21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बढ़ा अवैध इंजेक्शन के कारोबार, सात लोग गिरफ्तार, तीन लाख दवाएं जब्त

औषधि नियंत्रक प्रशासन व पुलिस की टीम ने सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद विक्रांत के नेतृत्व में शहर के बहादुरपुर, कदमकुआं, पीरबहोर थाना क्षेत्र में संचालित अलग-अलग दुकानों पर औचक छापेमारी की. जहां से 8023 यूनिट एंप्लाइ इंजेक्शन बरामद किया गया.

पटना. एडीपीएस एक्ट के तहत अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त सात लोगों को शहर के अलग-अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दुकानदारों के पास कुल तीन लाख कीमत की लेसिस नाम की नशीली दवाओं को भी पुलिस ने सीज किया है. दरअसल गुप्त सूचना पर शुक्रवार को औषधि नियंत्रक प्रशासन व पुलिस की टीम ने सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद विक्रांत के नेतृत्व में शहर के बहादुरपुर, कदमकुआं, पीरबहोर थाना क्षेत्र में संचालित अलग-अलग दुकानों पर औचक छापेमारी की. जहां से 8023 यूनिट एंप्लाइ इंजेक्शन बरामद किया गया. जिसकी कीमत तीन लाख रुपये है. पुलिस ने गिरफ्तार कर सातों आरोपितों को जेल भेज दिया.

16 घंटे तक चली छापेमारी, दिल्ली से मंगायी गयी थी दवाएं

ड्रग व पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि बहादुरपुर के संदलपुर देवी मंदिर के पास कुछ लोग नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद डॉ सच्चिदानंद ने छह सदस्यीय टीम का गठन कर औचक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने संदलपुर निवासी अजीत कुमार और करन कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके निशानदेही पर चौक थाना, पीरबहोर थाना व कदमकुआं थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच अन्य कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों विभाग की संयुक्त टीम ने कुल 16 घंटे छापेमारी की. इसमें मुख्य आरोपित अजीत कुमार है, जिसके यहां से बाकी कारोबारी अवैध तरीके से इंजेक्शन खरीदते थे.

Also Read: बिहार में जमीन पर बैठकर अब नहीं पढ़ेंगे बच्चे, सरकारी स्कूलों को मिली फर्नीचर खरीदने की हिदायत

डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलती हैं यह दवाएं

इस पूरे मामले को लेकर डॉ सच्चिदानंद ने बताया कि लेसिस एंप्युल का इस्तेमाल दर्द के लिए किया जाता है. यह इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर ही मरीजों को देने का प्रावधान है. इसलिए इसे दवा काउंटर से बेचने पर मनाही है. सातों आरोपितों के पास से मिले इंजेक्शन को नशे के तौर पर प्रयोग किया जाये तो वह हेरोइन व शराब से कई गुना ज्यादा नशा करता है. गठित टीमें इस मामले का जांच कर रही है. जिस दवा कंपनियों ने इसे सप्लाई किया था, उनसे भी पूछताछ की जायेगी.

इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

  1. – बहादुरपुर थाना के संदलपुर निवासी हरिनारायण मेहता के बेटा अजीत कुमार (22)

  2. – बहादुरपुर थाना के संदलपुर कुशवाहा पंचायत के सरयू प्रसाद का बेटा करन कुमार (18)

  3. – चौकथाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन निवासी सुनील कुमार का बेटा रजनीशन कुमार (32)

  4. – पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग निवासी श्याम लाल का बेटा ओमप्रकाश (53)

  5. – पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर निवासी सुरेश कुमार का बेटा अभिषेक कुमार (35)

  6. – नालंदा जिला के हिलसा निवासी नंद किशोर प्रसाद के बेटा अमरजीत कुमार (38)

  7. – कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर निवासी किशोरी लाल के बेटे सुनील कुमार (45)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें