17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा के दौरान जमशेदपुर में कई रास्ते होंगे वन वे, इन जगहों पर होगी पार्किंग

प्रशासन द्वारा इस बार कुछ मार्गों को वन वे करने की योजना बनायी है. इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है. संभावित प्लान के तहत भुइयांडीह बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल से शीतला मंदिर होते हुए साकची गोलचक्कर जाने का रास्ता वन वे होगा.

Durga Puja 2023: जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को पूजा घूमने व अन्य कारणों से घरों से निकलने में यातायात संबंधित कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया जायेगा, जो महाषष्ठी से लागू होगा. प्रशासन द्वारा इस बार कुछ मार्गों को वन वे करने की योजना बनायी है. इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है. संभावित प्लान के तहत भुइयांडीह बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल से शीतला मंदिर होते हुए साकची गोलचक्कर जाने का रास्ता वन वे होगा. इसके अलावा बर्मामाइंस से टाटानगर स्टेशन जाने के लिए टीआरएफ कंपनी के रास्ते जाना होगा, जबकि स्टेशन से बर्मामाइंस चौक जाने के लिए बीओसी के रास्ते लोगों को जाना पड़ेगा. स्टेशन चौक से करनडीह जाने के लिए कीताडीह त्रिमूर्ति चौक के रास्ते खासमहल जगन्नाथ मंदिर तक जाना होगा. करनडीह से स्टेशन रोड भी वन वे होगा.

साकची गोलचक्कर से एग्रिको जाने वाले रास्ते में काशीडीह दुर्गा पूजा मोड़ तक वन वे होगा. वहीं मोड़ से एमजीएम अस्पताल जाने का मार्ग वन वे रहेगा. सोनारी से साईं मंदिर के रास्ते साकची जाने वालों के लिए सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास से डायवर्सन कर रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रास्ते जा सकेंगे. बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस गोल चक्कर से वीमेंस कॉलेज जाने का रास्ता भी वन वे होगा. सोनारी एयरपोर्ट से रामनगर जाने वाला मार्ग भी वन वे होगा.

इन जगहों पर होगी पार्किंग

सोनारी वेस्ट लेआउट, पानी टंकी, कदमा गणेश पूजा मैदान, सीएच एरिया, रानी कुदर, जुबिली पार्क गेट नंबर एक, टैगोर सोसाइटी के पास, आम बागान, साकची बसंत चौक, जेएनएसी कार्यालय, गोलमुरी एनटीटीएफ, आरडी टाटा गोलचक्कर, भुइयांडीह सुवर्ण रेखा बर्निंग घाट मेन रोड.

Also Read: Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा को लेकर बदलेगी धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था, रूट चार्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें