21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान इस समय दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में सुमार हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाया है. वनडे में इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिजवान चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 8

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से कर रहे थे. अबतक 11 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन भारत-पाक मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर होता है. जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो सड़कें वीरान हो जाती हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अबतक दो-दो मैच खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों को जीत मिली है. आज के मैच में दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश में रहेंगी. इसलिए मुकाबला धमाकेदार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पाकिस्तान में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 9

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान इस समय दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में सुमार हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाया है. वनडे में इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिजवान चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके बल्ले से इस साल 18 मैचों की 17 पारियों में कुल 827 रन निकल चुके हैं. जिसमें उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 68 और श्रीलंका के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 10

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. रैंकिंग में टॉप पर चल रहे हैं. उनका बल्ला शानदार फॉर्म में है. भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहता है. हालांकि मौजूदा वर्ल्ड कप में नाम के अनुरूप उनका प्रदर्शन अबतक नहीं दिखा है. नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल 5 रन की पारी खेली थी और श्रीलंका के खिलाफ केवल 10 रन बना पाए थे. लेकिन इसके बावजूद भारत को इस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है. इस साल वनडे में बाबर आजम के बल्ले से कुल 760 रन निकल चुके हैं और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे चल रहे हैं.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 11

हारिस रऊफ

इसके अलाव हारिस रऊफ से भी भारतीय खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा. दो मैचों में अबतक पांच विकेट ले चुके हैं. इस साल रऊफ 15 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 12

अब्दुल्ला शफीक

अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर हैं. उनका प्रदर्शन मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक शानदार रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ हालांकि उन्हें मौका नहीं मिला था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 103 गेंदों में 113 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 13

सऊद शकील

सऊद शकील बैटिंग ऑलराउंडर हैं. बल्ले और गेंद दोनों से उनका प्रदर्शन शानदार रहता है. मौजूदा वर्ल्ड कप में भी वो काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 52 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और श्रीलंका के खिलाफ 31 रन की पारी खेली थी.

Undefined
India vs pakistan: पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, देखें उनका प्रदर्शन 14

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. उनकी गेंदबाजी आक्रमण को शाहीन अफरीदी धार प्रदान करते हैं. अफरीदी ने मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और दो मैचों में दो विकेट ले चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें