Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के लिए हवन-पूजन सामग्री सहित फलों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ लगी रही. शहर के बड़ा बाजार, पंसारी दुकान, आजाद चौक, सब्जी मार्केट लगी, बाजला चौक, बिलासी, झौसागढ़ी आदि इलाके में दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. पिछले साल की तुलना में हवन-पूजन सामग्री की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ी है. शुक्रवार को कलश स्थापना और हवन-पूजन से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री हुई. बाजार में अलग-अलग पूजन सामग्री के अलावा पैकेज में भी पूजन सामग्री की बिकी हो रही है. इसमें कलश स्थापना के अलावा पूरे नौ दिनों तक पूजन सामग्री शामिल है. हवन सामग्री का अलग पैकेज भी बाजार में उपलब्ध है, जबकि माता की चौकी सजाने के लिए भी पैकेज में बिक रहा है, जिसकी लागत 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है. माता की चुनरी भी 300 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है. फलों के बाजार में सेब 120, नींबू 100, अनार 200, अमरूद 100, नारियल 30 रुपये व केला 40 रुपये दर्जन बिक रहा है. नवरात्र की पूजन सामग्री व फलों के बाजार में पहले दिन करीब दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.
हवन व पूजन सामग्री की कीमतें
मिट्टी कलश : 20 से 50 रुपये पीस
दीया : 20 से 25 रुपये पीस
जौ : 50 से 60 रुपये प्रति किलो
तैयार हुमाद : 120 से 140 रुपये प्रति किलो
शुद्ध घी: 500 से 600 रुपये प्रति किलो
तिल : 150 से 200 रुपये प्रति किलो
बताशा : 100 से 120 रुपये प्रति किलो
तिल का तेल : 200 से 240 रुपये प्रति किलो
लाल चंदन धूरा : 750 से 850 रुपये प्रति किलो
एकरंगा कपड़ा : 45 रुपये प्रति मीटर
धूमना : 500 रुपया किलो
भोजपत्र : 900 रुपये प्रति किलो
गुगुल : 600 रुपये प्रति किलो
जनेऊ : चार से 10 रुपये प्रति पीस
कपूर : 700 से 1000 रुपये प्रति किलो
Also Read: महालया का क्या है महत्व, कैसे करें कलश स्थापना, किन चीजों की जरूरत..सब कुछ बता रहे बाबाधाम के पुरोहित