Crime News: बिहार में साइबर अपराध लोगों को लगातार चूना लगा रहे है. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन ठगी के मामले थाने में पहुंच रहे हैं. इसी बीच बिजली कनेक्शन के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. पटना में बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाकर खाते से पांच मिनट में लाखों रुपए की निकासी की गई है. पटना साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साथ ही उन्हें झांसे में लेकर खाते से रुपए की निकासी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस संबंध में प्रतिदिन छह से अधिक ठगी या निकासी के मामले साइबर थाने में पहुंच रहे हैं. राजधानी के गर्दनीबाग के अनिसाबाद धीराचक निवासी सुधांशु कुमार सिन्हा को बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाया. इसके बाद उनके खाते से पांच मिनट में साइबर बदमाशों ने दो लाख 34 हजार रुपए की निकासी कर ली है.
बिजली कनेक्शन के कटने का भय दिखाकर साइबर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित को साइबर बदमाशों ने बेस एप डाउनलोड कराया और इस ठगी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, नौकरी के नाम पर भी राज्य में ठगी की गई है. बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा कर जहां 2.34 लाख की निकासी की गई है. वहीं, नौकरी देने के नाम पर एक लाख 17 हजार की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. पटना के शास्त्रीनगर इलाके की रहने वाली आयुषी तिवारी को साइबर अपराधियों ने नौकरी देने का झांसा दिया और कई बार में एक लाख 17 हजार की ठगी कर ली. उन्हें साइबर बदमाशों ने नौकरी देने का मैसेज भेजा और आयुषी उसके जाल में फंस गयी. वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने बेऊर के विद्यानगर निवासी रोहित कुमार से 26 हजार की ठगी कर ली है. राज्य में साइबर क्राइम की कई घटनाएं सामने आई है.
Also Read: बिहार: नवरात्रि मेला के अवसर पर यात्रियों को तोहफा, मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, देखें शेड्यूल
पार्सल भेजने के नाम पर भी ठगी की घटना सामने आई है. पार्सल भेजने के नाम पर लिंक भेजकर खाते से रुपए की निकासी की गई है. फ्रेजर रोड निवासी अनिल कुमार सिंह को कुरियर भेजने के लिए एड्रेस अपडेट करने का झांसा देते हुए एक लिंक भेजा गया. इसके बाद उस लिंक को क्लिक करने के बाद खाते से 55 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इधर, सरिस्ताबाद निवासी अनीमा कुमारी को एक युवक ने पहले अपना दोस्त बनाया और फिर झांसे में लेते हुए 37 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में अनीमा ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक प्रबंधन में जुटा प्रशासन, जानिए किन इलाकों में होगी अधिक भीड़
ग्रोसरी आइटम को लेकर मोकामा के मोर निवासी शंभू कुमार ने गुगल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर पर कॉल कर दिया. इसके बाद साइबर बदमाशों ने उनसे एवल डेस्क एप डाउनलोड कराया और 52 हजार रुपये की खाते से निकासी की है. लोन देने का झांसा देकर भी ठगी की वारदात सामने आई है. फेसबुक पर पांच लाख का लोन देने का विज्ञापन देख एक शख्स ने कॉल कर दिया और फिर साइबर बदमाशों ने रूपसपुर दक्षिणी भाग जोड़ा कुआं निवासी अनीता देवी को झांसे में लेकर खाते से 15 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में अनीता देवी ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.
Also Read: बिहार: नवरात्रि के लिए सजा बर्तन का बाजार, दीपावली तक होती है खूब बिक्री, यहां चेक करें दाम
वहीं, रोहतक के शक्तिनगर के दर्शन लाल से 38 लाख से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने अखलेश निवासी गांल रघुनाथ पुर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कनाडा से पुराना दोस्त बनकर लाखों रुपए की ठगी की घटा को अंजाम दिया गया था. उसे अदालत में पेश कर शुक्रवार को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया. गिरोह के दो सदस्यों को पहले पकड़ा जा चुका है. साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया.
Also Read: बिहार: दुर्गा पूजा में बिजली आपूर्ति की नहीं होगी कमी, लोगों को होगी आसानी, जानिए विभाग की तैयारी