11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर भड़के संजय राउत, कहा- बाल ठाकरे ने…

India vs Pakistan Match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इधर भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मैच को लेकर राजनीतिक बयान आ रहा है.

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को महा मुकाबला जारी है. इस बीच भारत के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जोरदार स्वागत के वायरल वीडियो पर शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा कटाक्ष किया है और कहा है कि यह केवल गुजरात में ही हो सकता है. यदि यह किसी अन्य राज्य में हुआ होता तो अबतक हंगामा खड़ा कर दिया गया होता…आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज वनडे वर्ल्ड कप का मैच चल रहा है. यह मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां करीब सवा लाख लोग मैच देखने पहुंचे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच को लेकर संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तानी टीम आ सकती है और गुजरात में उनका भव्य स्वागत हो सकता है. ऐसा देश में सिर्फ गुजरात में ही हो सकता है. अगर किसी और राज्य में ऐसा होता तो बीजेपी के लोग हंगामा करते नजर आते. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए, राउत ने कहा कि दिवंगत राजनेता ने पाकिस्तान टीम को (महाराष्ट्र में खेलने से) रोक दिया था क्योंकि हमारे सैनिकों, कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बाल ठाकरे के नाम पर महाराष्ट्र में सरकार बनाई लेकिन उनके आदर्शों का पालन नहीं किया.

हमारे सैनिकों की हो रही थी हत्या

संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने अपने समय में पाकिस्तान टीम को रोका क्योंकि हमारे सैनिकों की हत्या हो रही थी. हमारे कश्मीरी पंडितों की हत्या की जा रही थी. यही वजह थी कि बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि हम पाकिस्तान को नहीं आने देंगे, लेकिन बाला साहेब ठाकरे के नाम पर बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक लाभ लेने होता है तो बीजेपी के लोग उनका नाम लेते नजर आते हैं.

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों पर आपत्ति थी बाल ठाकरे को

उल्लेखनीय है कि बाल ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना कई मौकों पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों पर आपत्ति जता चुकी है. उनका विचार था कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता तब तक क्रिकेट मैच नहीं हो सकते. बीजेपी ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के बाद पूर्व ठाकरे वफादार एकनाथ शिंदे की मदद से सरकार बनाई, जिन्होंने शिवसेना विधायकों के विद्रोह का नेतृत्व किया था. शिंदे ने दावा किया था कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना जो है वो, बाल साहब ठाकरे द्वारा निर्धारित राजनीतिक रास्ते से भटक गई है.

भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

इधर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है. डेंगू होने के कारण पहले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले गिल को ईशान किशन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें