क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. जिसमें रोजाना नये रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई रिकॉर्ड्स टूट जाते हैं. टी20 क्रिकेट में आज तक जो नहीं हुआ, वो एक मैच में हो गया. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि टी20 क्रिकेट में कोई टीम 400 से अधिक रन बना सकती है. लेकिन ऐसा हुआ और वो भी महिला क्रिकेट में. दरअसल सेंट एल्बंस क्लब, कोरीमायो, ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला के बीच टी20 मैच खेला गया, जिसमें ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना. इस रिकॉर्ड्स जिसकी गूंज काफी लंबे समय तक क्रिकेट जगत में सुनाई पड़ती रहेगी.
अर्जेंटीना महिला ने 20 ओवर में जड़ दिए 427 रन
अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला टी20 मैच में अर्जेंटीना की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इतिहास रच डाला. ऐसा रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में बना डाला जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. एक विकेट के नुकसान पर अर्जेंटीना की टीम 20 ओवर में 427 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. जिसमें लूसिया टेलर ने 84 गेंदों का सामना किया और 27 चौकों की मदद से 169 रन की विस्फोटक पारी खेली. जबकि अल्बर्टिना गैलन ने 84 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 145 रनों की पारी खेली. जबकि मारिया कैस्टिनिरास ने 16 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी खेली.
एक ओवर में बन गए रिकॉर्ड 52 रन
अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. लेकिन जो सबसे हैरान करने वाला रिकॉर्ड बना, वो है एक ओवर में 52 रन. आप सोच भी नहीं सकते कि आखिर ऐसा हुआ कैसे. दरअसल फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया. उन्होंने एक ओवर की गेंदबाजी में 52 रन लूटाए, जिसमें उन्होंने 17 नो बॉल डाले. जबकि अगर एक पारी की बात करें तो चिली की टीम ने 64 नो बॉल डाला. एमिलिया टोरो ने 3 ओवर में 21 नो बॉल डाला.
Also Read: Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर
टी20 मैच में लगे रिकॉर्ड 62 चौके, पर एक भी छक्का नहीं
अर्जेंटीना की महिला टीम ने अपनी पारी के दौरान कुल 57 चौके जमाए, लेकिन बड़ी बात है कि 427 रन की पारी में एक भी छक्के नहीं लगे. दूसरी ओर चिली की टीम की ओर से केवल 5 चौके लगे और एक भी छक्का नहीं.
Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम
अर्जेंटीना ने चिली को रिकॉर्ड 364 रन से हराया
अर्जेंटीना की टीम ने चिली को रिकॉर्ड 364 रनों से हराया. 427 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी चिली की टीम केवल 15 ओवर ही खेल पाई और 63 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. चिली की ओर से एक मात्र जेसिका मिरांडा ने दहाई के आंकड़ों को छूआ. उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली.
अर्जेंटीना महिला बनाम चिली महिला टी20 मैच में बने कई रिकॉर्ड
-
टी20 में सबसे अधिक रन – 427
-
एक ओवर में 52 रन
-
एक ओवर में सबसे अधिक 17 नो बॉल
-
एक पारी में रिकॉर्ड 57 चौके
-
एक मैच में रिकॉर्ड 62 चौके
-
एक पारी में रिकॉर्ड 73 अतिरिक्त रन
-
एक मैच में रिकॉर्ड 102 अतिरिक्त रन