14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एंजेलीना इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में

एंजेलीना मेगडालीन एभिन (Angelina Magdalene Ebhin) धनबाद की रहने वाली है. उसकी शुरुआती शिक्षा धनबाद के डिगवाडीह स्थित माउंट कारमेल स्कूल से हुई है. एंजेलीना ने जो एंट्री भेजी थी, उसका शीर्षक है- आई एम बिग एंड आई एम रेयर. एंजेलीना की सोच ने जजों को काफी प्रभावित किया है.

Undefined
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एंजेलीना इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में 6

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एक बच्ची इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है. 14 साल की इस बच्ची का नाम एंजेलीना मेगडालीन एभिन (Angelina Magdalene Ebhin) है. वह धनबाद की रहने वाली है. उसकी शुरुआती शिक्षा धनबाद के डिगवाडीह स्थित माउंट कारमेल कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. एंजेलीना ने जो एंट्री भेजी थी, उसका शीर्षक है- आई एम बिग एंड आई एम रेयर (I am Big & I am Rare). एंजेलीना की सोच ने जजों को काफी प्रभावित किया है. उसने दो शॉट्स लिए थे. इसको टाइटिल दिया- ‘आई एम रेयर’ और ‘आई एम बिग’. इसमें एक तस्वीर में बच्चा हाथी नहा रहा है, जबकि दूसरे फोटो में ग्रे लंगूर है. दोनों तस्वीरें उसने जंगल में पिकनिक मनाने के दौरान लिए थे.

Undefined
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एंजेलीना इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में 7

एंजेलीना डाउन सिंड्रोम एसोसिएशन के ‘माई पर्सपेक्टिव’ फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन के फाइनल में पहुंच गई है. अपनी इस उपलब्धि से एंजेलीना बेहद खुश है. उसने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मुझे फोटोग्राफी करना बहुत अच्छा लगता है.’

Undefined
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एंजेलीना इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में 8

एंजेलीना ने कहा कि जब मैं बहुत छोटी थी, तब मेरे पिताजी ने मुझे सोनी का कैमरा दिया. खेलने के दौरान मैंने कैमरा चलाना सीखा. कैमरा और मोबाइल दोनों से फोटोग्राफी करना मुझे पसंद है. मैं जब पांच साल की थी, तभी से कैमरा ऑपरेट कर रही हूं. मुझे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है. मुझे पेड़-पौधे और जानवर अच्छे लगते हैं. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के बच्चे भाग लेते हैं. भारत, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका के बच्चे पहली बार इसमें भाग ले रहे हैं.

Also Read: सैकत की फोटो Close to my eyes को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, कोटाम गांव के बच्चे की तस्वीर ने दिलायी उपलब्धि
Undefined
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एंजेलीना इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में 9

बता दें कि डाउन सिंड्रोम एक जेनेटिक स्थिति है, जो अतिरिक्त क्रोमोजोम की मौजूदगी की वजह से होता है. करीब एक हजार में से एक बच्चे में यह स्थिति पाई जाती है. इस वक्त ब्रिटेन में करीब 40 हजार बच्चे हैं, जिनमें डाउन सिंड्रोम के लक्षण हैं.

Undefined
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित धनबाद की एंजेलीना इंटरनेशनल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के फाइनल में 10

डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे हर बच्चे को कुछ सीखने में दिक्कतें पेश आतीं हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हर शख्स को अपनी मजबूती और कमजोरी होती है. उनमें कुछ विशेषताएं भी होतीं हैं, जो उन्हें खास बानाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें