28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS PAK: पाकिस्तान ने खुश किया

भारत पाकिस्तान से विश्व कप में फिर एक बार जीत गया है. विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर ये आठवीं जीत है. विश्व कप में भारत पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारा है. इस पर प्रभात खबर के वरिष्ट पत्रकार आलोक पुराणिक जी ने पाकिस्तन की चुटकी ली है. चलिए पढ़ते हैं उनकी गुगली भरी बातें

पाकिस्तान आमतौर पर भारत को दुखी ही करता है, आतंकी भेज कर, पाकिस्तान कभी-कभी खुश सिर्फ तब ही करता है, जब क्रिकेट में भारत से हारता है. पाकिस्तान सात विकेट से हारा. पर रोहित शर्मा ने कहीं न कहीं आज खुश नहीं किया, छह चौके, छह छक्के मार कर, 86 रन 63 गेंदों में. इनकी वजह से मैच इतनी जल्दी खत्म हुआ. रोहित टुक-टुक खेलते तो, देर तक देखते सब मैच. 50-50 ओवर का मैच था, भारत ने 31 ओवर का भी गेम न दिखाया. पाकिस्तान की शुरुआती हालत फिट ही थी, 155 पर तीन. फिर अगले सात पाकिस्तानी प्लेयर तो 50 भी न बना पाये.पाकिस्तान की शुरुआत धुआंधार होती है, आमतौर पर, हर पाकिस्तानी पीएम दे दनादन धुआंधार बयानों से शुरू करता है, पर कोई भी पांच साल भी पूरा नहीं कर पाता. बाबर आजम बहुत बोल्ड होकर खेल रहे थे, पर बोल्ड हुए. रिजवान भी बोल्ड होकर खेल रहे थे, वह भी बोल्ड हुए. शादाब का हाल भी यही हुआ. यूं कट्टर पाकिस्तान समर्थक कह रहे थे कि बाबर आजम, रिजवान, शादाब का मिडिल स्टंप नहीं उखड़ा, जी मिडिल स्टंप बिल्कुल भी नहीं उखड़ा, सिर्फ ऑफ स्टंप हिला कायदे से बस, इसे अच्छी बैटिंग ही माना जाना चाहिए. पाकिस्तान सरकार जिस महीने दिवालिया होने से बच जाती है, उस महीने एलान करती है-हम अब विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था हैं. भारत ने भारत-पाक मैच से ठीक पहले भारत-श्रीलंका के बीच नौका सेवा शुरू की. इसका पाकिस्तान ने बुरा माना है. इतिहास बताता है कि श्रीलंका उन कुछ चुनिंदा देशों में है, जिसने पाकिस्तान में अपनी टीम तब भी भेजी, जब कोई भी देश पाकिस्तान अपनी टीम भेजने को तैयार न होता था. 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला भी हुआ था. अब भी बहुत देश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध नहीं रखते, डर रहता है. पाकिस्तान में गये तो पाक बॉलर विदेशी बैट्समैन का विकेट उड़ायें, उससे पहले पाक बमबाज आतंकी बैट्समैन को ही न उड़ा दें, यह खतरा रहता है. पाकिस्तान नाराज यूं है कि भारत-पाक मैच से ठीक पहले भारत-श्रीलंका नौका सेवा शुरू करके भारत कहीं यह तो नहीं कह रहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम यहां से हारने के बाद इस नाव में बैठकर निकल ले श्रीलंका और तो कोई खेलनेवाला नहीं है पाक से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें