30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से फट गया रमीज राजा का कलेजा, इसे बताया दर्दनाक

भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में शनिवार को आठवीं बार हरा दिया है. पाकिस्तान की टीम हर मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई. भारत ने पाक को सात विकेट से बुरी तरह रौंद दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाल मचा दिया. इस हार से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा काफी दुखी हैं.

शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत के हाथों आठवीं बार हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में एक बार भी भारत से नहीं जीत पाया है. भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंद दिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन ठोक दिए. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. रोहित ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए. पाकिस्तान की इस करारी हार से पाक के पूर्व कप्तान रमीज राजा को काफी सदमा लगा है. उन्होंने इस हार को दुखद और पीड़ादायक बताया.

रमीज राजा ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना की

रमीज राजा ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना की. राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा कि वह इस हार से काफी दुखी हैं. यह भयावह और पीड़ादायक है. उन्होंने इसके करारी हार बताया. राजा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम खेल के तीनों विभाग में चित हो गयी. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो, लेकिन पाकिस्तान की टीम वह भी नहीं कर सकी.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

मानसिक दबाव नहीं झेल पाए खिलाड़ी

पाकिस्तान की 1992 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रमीज राजा ने कहा कि यह वास्तविकता है कि हम वर्ल्ड कप में आठ बार भारत से हारे हैं और पाकिस्तान को इसको लेकर कुछ करना होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चोकर्स (दबाव में बिखरने वाले) तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह एक तरह के मानसिक दवाब को प्रदर्शित करता है.

भारतीय टीम को मिला दर्शकों का भरपूर साथ

दर्शकों को लेकर दबाव के बारे में बात करते हुए राजा ने कहा कि मैं इस बात को समझ सकता हूं कि जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हों और लगभग 99 फीसदी दर्शक भारत को समर्थन कर रहे हों तो एक मानसिक दबाव बनता है. लेकिन इस दबाव की वजह से हार जाना सही नहीं है. क्रिकेटर्स को हर समय दबाव का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबर पिछले चार-पांच वर्षों से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें ऐसे मौके पर खरा उतरना चाहिए.

Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने शनिवार को पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 50 ओवर से पहले ही 191 रनों पर समेट दिया. उसके बाद भारत ने 30.3 ओवर में 192 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से केवल एक अर्धशतक कप्तान बाबर आजम ने जड़ा. मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से रोहित शर्मा के 86 रन के बाद श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें