20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान में हुआ पंगा, अधिक समय लेने पर भारतीय स्टार ने दिया यह रिएक्शन

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार हरा दिया है. पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बुरी तरह बिखर गई. मैच के दौरान एक वाकया का वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली समय बर्बाद करने के लिए मोहम्मद रिजवान पर तंज कसते देखे गए.

शनिवार को क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली ने समय बर्बाद करने के लिए मोहम्मद रिजवान पर ताना मारा और उनका घड़ी की ओर इशारा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इमाम-उल-हक के पाकिस्तान का पहला विकेट गिरने के बाद रिजवान बल्लेबाजी करने आए. विकेटकीपर बल्लेबाज को उनकी पहली गेंद का सामना करने से पहले तैयार होने में काफी समय लगा. कोहली उनकी हरकतों से खुश नहीं थे और उन्होंने अपनी कलाई की ओर घड़ी देखने का इशारा करके बल्लेबाज पर तंज कसा और जोर देकर कहा कि वह समय बर्बाद कर रहे हैं. हालांकि विराट ने कोई घड़ी नहीं पहनी थी.

स्लो ओवर रेट के लिए लगता है जुर्माना

क्रिकेट के नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. मौजूदा समय में समय की बर्बादी एक समस्या हो सकती है. क्योंकि नए नियमों के अनुसार, यदि कोई गेंदबाजी टीम निर्धारित समय के भीतर ओवरों का कुल कोटा पूरा नहीं कर पाती है, तो उन्हें डेथ ओवरों में खिलाड़ियों को 20 यार्ड सर्कल के अंदर बुलाना पड़ता है. साथ ही मैच फीस की राशि में कटौजी का जुर्माना भी लगाया जाता है. ऐसे में कोई टीम नहीं चाहती कि विपक्षी बल्लेबाज की वजह से समय की बर्बादी हो.

Also Read: IND vs PAK: गलत जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए विराट कोहली, फिर हुआ कुछ ऐसा

आठवीं बार वर्ल्ड कप में भारत से हारा पाकिस्तान

भारत ने शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों के बीच पाकिस्तान को सात विकेट से बुरी तरह रौंद दिया. भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर पाकिस्तान को मैच में कहीं टिकने ही नहीं दिया. तेज गेंदबाजी तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. स्पिनरों कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी दो-दो विकेट लेकर योगदान दिया, जिससे पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया.

https://twitter.com/platonic_ra/status/1713295364298785048

केवल बाबर आजम बना सके अर्धशतक

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों में 49 रन बनाए. पाकिस्तान दो विकेट पर 155 रन पर था, लेकिन विकेट की झड़ी लग गई और पूरी टीम 191 रन पर ढेर हो गई. इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान के बाद के आठ विकेट 36 रनों पर ही गिर गए. भारत के लिए बचा हुआ काम रोहित शर्मा ने किया. उन्होंने 63 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली. उन्होंने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को धो डाला.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें

प्लेयर ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह

प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘यह अच्छा लगा. आम तौर पर आप जितनी जल्दी हो सके विकेट का विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं. हमें एहसास हुआ कि विकेट धीमी है, इसलिए हम अधिक लंबाई से गेंदबाजी करना चाहते थे. हम इसे जितना संभव हो उतना कठिन बनाने की कोशिश कर रहे थे.’ बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने सात ओवर में केवल 19 रन दिए और दो विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें