25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : नवरात्र पर कलश यात्रा के दौरान जल भरने आया युवक सोन नदी में डूबा, एक दिन बाद भी लापता

नवरात्र पर गढ़वा में कलश यात्रा निकाली गई थी. इसके लिए कलश उठाने वाले सभी जल भरने के लिए सोन नदी आए थे. इसी दौरान एक युवक नदी में डूब गया. एक दिन बाद भी वह लापता है. लोगों की मानें तो प्रशासन भी लापरवाह दिख रही है.

कांडी (गढ़वा), उपेंद्र नारायण : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला 21 वर्षीय रवि सोन नदी में डूब गया. रवि पतरिया पंचायत के शिवरी गांव निवासी अरविंद सिंह का पुत्र है. घटना रविवार की सुबह तकरीबन 11 बजे की है, लेकिन सोमवार सुबह तक उसके शव का पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार शिवरी गांव से दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी थी. सभी कलशधारियों ने सोन नदी से अपने-अपने कलश में अभिमंत्रित जल भरा, इसी दौरान रवि अपने दो दोस्तों के साथ सोन नदी में स्नान करने के लिए चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह सोन नदी के बीच में चला गया और डूबने लगा. मौके पर कोई तैराक नहीं था कि उसे बचाया जा सके और अंत में वह लापता हो गया. लापरवाही इसे भी कहा जा सकता है कि कलश यात्रा या जल उठाव के वक्त सोन नदी घाट पर कोई प्रशासन नहीं था. इधर युवक के डूबने की खबर पूरे थाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के कारण कलश यात्रा की खुशी मातम में बदल गई. घटना के बाद कांडी व हरिहरपुर ओपी की पुलिस दोपहर 1 बजे मौके पर पहुंची. पहले कांडी पुलिस पहुंची, इसके बाद हरिहरपुर पुलिस. यह भी देखा गया कि सोन नदी में नाव से पुलिस व जनप्रतिनिधि शव की खोजबीन में लगे हुए थे. वहीं, कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह शाम तीन बजे पहुंचे, वे कुछ ही देर रुके. स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी ही है. खबर लिखे जाने तक सोन नदी में डूबे युवक रवि को खोजा नहीं जा सका था. घटना में पुलिस प्रशासन व पदाधिकारी की लापरवाही दिख रही है. यदि कलश यात्रा में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन या पदाधिकारी होते तो यह घटना संभवतः नहीं घटती. इधर युवक की सोन नदी में डूबने से लापता होने से उसके घर-परिवार में मातम पसर गया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

2020 में सोन नदी में डूबने से हुई थी सात युवकों की मौत

मालूम हो कि 15 मार्च 2020 में भी गढ़वा के इसी सोन नदी में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई थी. पांच स्थानीय गोताखोर लापता युवक को नहीं खोज पाए. उसके बाद पुलिस प्रशासन व विधायक प्रतिनिधि के प्रयास से पलामू के भजनिया मोहम्म्द गंज के आठ गोताखोरों को बुलाया गया था. फिर भजनिया के गोताखोर समाजसेवी सीवी रमण सिंह व भजनिया पंचायत के बीडीसी मुन्ना चौधरी के नेतृत्व में सोनू चौधरी,अशोक चौधरी, सुनील चौधरी,अखिलेश चौधरी, गुड्डू कुमार सहित अन्य कई गोताखोर खोजबीन में लगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, संतोष सिंह, प्रमुख पिंकू पाण्डेय, राम लाला दुबे, मुखिया विजय राम, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : करमा डाली विसर्जन के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत, एक युवक की करंट ने ली जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें