Narmada River: भारत अपनी संस्कृति और धर्म के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. भारतीय संस्कृति विश्व भर में अपने ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए मशहूर है. भारत में ताजमहल भी है जो सात अजूबों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है. चलिए जानते हैं उस नदी के बारे में.
दरअसल भारत के गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी नर्मदा उल्टी बहती है. यह अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में जा कर गिरती है. यह मैखल पर्वत के अमरकंटक शिखर से निकलती है.
Also Read: Shardiya Navratri 2023: ये हैं मां दुर्गा के फेमस मंदिर, जहां नवरात्रि में दर्शन के लिए आते हैं विदेशी भक्तवैज्ञानिक की मानें तो नर्मदा नदी के उल्टा बहने का कारण केवल रिफ्ट वैली है. जिसका मतलब है कि नदी की ढलान विपरीत दिशा में है. जिस तरफ नदी की ढलान होती है, उसी दिशा में नदी का प्रवाह होता है. इसी कारण यहां नर्मदा नदी उल्टी बहती है.
नर्मदा नदी के उल्टे बहने के पीछे धार्मिक मान्यता भी है. दरअसल पौराणिक कथा के अनुसार नर्मदा और शोण भद्र की शादी होने जा रही थी, लेकिन विवाह से कुछ देर पहले नर्मदा को पता चला की भद्र की उसकी दासी जुहिला को पसंद करता है. यह जाकर नर्मदा मंडप छोड़कर उल्टी दिशा में चली गईं साथ ही उन्होंने कुंवारी रहने का फैसला किया. इसलिए नर्मदा को कुंवारी नदी भी कहा जाता है.
Also Read: Shardiya Navratri 2023: यूपी के काशी में है मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर, दर्शन करने वालों को मिलता है संतान सुख