जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता बनाये गये अमर बाउरी का बचपन जमशेदपुर में ही बीता है. गोलमुरी पुलिस लाइन में उनके पिता रामनाथ बाउरी हवलदार के पद पर थे. अमर बाउरी के बचपन के मित्र भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ही रहे. अमर बाउरी ने गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित आरक्षी केंद्र मध्य विद्यालय में केजी से पांचवीं तक फिर छठी से मैट्रिक तक आरडी टाटा स्कूल में पढ़ाई की. 1994 में अमर बाउरी ने मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर में साइंस में दाखिला लिया. साइंस से इंटर पास करने के बाद ग्रेजुएशन में आटर्स-कला में दाखिला लिया. पीजी तक पढ़ाई को ऑपरेटिव कॉलेज तक पूरी की. दिनेश कुमार आरडी टाटा तक ही पढ़ाई में साथ रहे, जबकि रजनीश को-ऑपरेटिव तक साथ बने रहे. इसके अलावा दिन भर तीनों की तफरी एक साथ ही हुआ करती थी. गोलमुरी पुलिस लाइन में अमर बाउरी का क्वार्टर नंबर 11 था, जबकि उसके पड़ोसी के रूप में रजनीश (पिता हवलदार) रहते थे. को-ऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अमर बाउरी यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे. उनकी तमन्ना थी कि वे आइएएस बने.
ग्रेजुएशन के बाद वे अपनी नानी घर चंदनक्यारी चले गये. वहां जाकर उन्होंने मजदूर नेता समरेश सिंह के नेतृत्व में राजनीति पारी की शुरूआत की. चंदनक्यारी पहुंच कर अमर बाउरी जमशेदपुर के ही मजदूर नेता समरेश सिंह के संपर्क में आ गये. इसके बाद उन्होंने पहला निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसमें लगभग 35 हजार मत मिले. इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गये. 2014 में गठबंधन के कारण यह सीट आजसू के पास चली गयी, जिसके बाद अमर बाउरी झाविमो से चुनाव लड़े और जीत गये. चुनाव जीतने के बाद अपने पांच अन्य विधायकों के साथ वे भाजपा में शामिल हो गये, जिसके बाद उन्हें मंत्री बनाया गया.
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा में विधायक दल का नेता अमर बाउरी और सचेतक जेपी पटेल को बनाये जाने का पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्वागत किया है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी प्रदान कर बड़ा संदेश दिया है. रघुवर सरकार में चंदनक्यारी के विधायक अमर कुमार बाउरी मंत्री भी रहे. वहीं मांडू से विधायक जयप्रकाश पटेल को विधानसभा में सचेतक की जिम्मेदारी मिली है. पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने विधायक दल के नेता अमर बाउरी और जेपी पटेल को फोन पर बधाई दी. दिनेश कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान अमर बाउरी संग मां बंलेश्वरी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: गीता कोड़ा के फैसले पर टिकी राजनीति, तैयार हो सकता है नया प्लॉट