11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SP में फिर दिखी गुटबाजी, शिष्टमंडल में पूर्व मंत्री, सांसद और प्रदेश सचिव का नाम नहीं, जानें क्या बात हुई..

इस बार सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बरेली में ट्रेन के नीचे फेंकने से घायल छात्रा और जिला जेल के बंदी की मौत के मामले में एक शिष्टमंडल बनाया है. मगर इस शिष्टमंडल से प्रदेश कमेटी के सचिव, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद समेत किसी यादव नेता का नाम शमिल नहीं किया है.

बरेली : लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ चुका है.भाजपा संगठन पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक जनता के बीच केंद्र- प्रदेश की नीतियां बनाने में जुटे हैं.मगर.सपा में गुटबाजी खत्म नहीं हो रही है.इस बार सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बरेली में ट्रेन के नीचे फेंकने से घायल छात्रा, और जिला जेल के बंदी की मौत के मामले में एक शिष्टमंडल बनाया था.मगर, इस शिष्टमंडल से प्रदेश कमेटी में सचिव शुभलेस यादव, पूर्व मंत्री एवं 5 बार के विधायक भगवत शरण गंगवार, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव समेत किसी यादव नेता का नाम शमिल नहीं था.हालांकि, शिष्टमंडल में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, और दो पूर्व विधायक के नाम हैं.इसमें से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन बरेली से बाहर होने के कारण शिष्टमंडल के साथ नहीं जा सके.मगर, यादव समाज के नेता, और पूर्व मंत्री का नाम लेटर से किसने गायब कराया.इसकी तलाश शुरू कर दी गई है.इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष से चुनाव से पहले एक बार फिर गुटबाजी बढ़ाने के मामले में शिकायत की गई है.सपा के शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन,जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप,पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक आरके शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी अगम मौर्य, और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को शामिल किया गया था.

शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

सपा का शिष्टमंडल सोमवार को सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पहुंचा.उन्होंने घायल छात्रा के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित छात्रा को सरकारी नौकरी, आवास, और 50 लाख का आर्थिक मुआवजा देने की मांग की.बोले,5 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है.यह काफी कम है.इसके साथ ही सपाइयों ने मृत जेल बंदी के परिजनों से मुलाकात की.उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग की.इसके साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.शिष्टमंडल में प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप,पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक आरके शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी अगम मौर्य,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, दीपक शर्मा, अशफाक गाजी, खालिद खान आदि मौजूद थे

Also Read: UP Weather Forecast : यूपी में आंधी के साथ बारिश, ओले गिरने से गिरा पारा, जानिए मौसम का अपडेट
जाने क्या है मामला

सीबीगंज थाना क्षेत्र की एक रेलवे क्रॉसिंग के पास 10 अक्टूबर को एक युवक पर कोचिंग से लौट रही छात्रा को ट्रेन के नीचे फेंकने का आरोप है.इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी.उसके डॉक्टर ने दोनों पैर और एक हाथ काट दिया है.इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक, और उसके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.छात्र का इलाज एक निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके अलावा भुता थाना क्षेत्र के डभौरा गांव निवासी वीरपाल कश्यप की जेल में दुखद मौत हो गई थी. उनके परिजनों ने पुलिस की पिटाई के बाद गंभीर हालत में जेल भेजने के दौरान मौत होने का आरोप लगाया था.इन दोनों मामलों में ही सपाइयों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें