11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका, लेवी के रुपये लेने से पहले ही पुलिस ने कमांडर महेश्वर राम को दबोचा

नक्सली कमांडर महेश्वर राम पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के मंगरदहा के भांवर टोला का रहने वाला है. उसके पिता का नाम स्वर्गीय रामदास राम है. महेश्वर अपने गांव में महेश के नाम से भी जाना जाता रहा है. पुलिस के अनुसार महेश्वर राम तय पार्टी से लेवी का पैसा लेने आया हुआ था. तभी वह पकड़ा गया.

पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के कमांडर महेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र से इस नक्सली कमांडर की गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि इलाके में पैठ बनाने के लिए टीएसपीसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसी क्रम में उसके कमांडर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ा झटका दिया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार नक्सली कमांडर से पूछताछ कर रही है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का कमांडर महेश्वर राम इलाके में अपनी पैठ बनाने के लिए पहचान छुपा कर काम करता था. इसके लिए वो कई छद्म नाम का इस्तेमाल करता था. यही वजह थी कि इलाके में उसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती थी. महेश्वर को इलाके में विक्रम जी, कुंदन जी, शेखर जी आदि नाम से जाना जाता था.

पलामू के हरिहरगंज का रहने वाला है महेश्वर

नक्सली कमांडर महेश्वर राम पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के मंगरदहा के भांवर टोला का रहने वाला है. उसके पिता का नाम स्वर्गीय रामदास राम है. महेश्वर अपने गांव में महेश के नाम से भी जाना जाता रहा है. पुलिस के अनुसार महेश्वर राम तय पार्टी से लेवी का पैसा लेने आया हुआ था. इधर, पुलिस को अपने नेटवर्किंग से इसकी सूचना मिल गई थी. पुलिस ने अपना जाल बिछाया और महेश्वर राम को पकड़ लिया.

Also Read: झाखंड: पलामू में माइंस संचालक की दबंगई, ग्रामीणों पर चलायी गोली, बाल-बाल बचीं महिलाएं

मड़ई में छिपकर महेश्वर कर रहा था पार्टी का इंतजार

लेवी का पैसा लेने के लिए महेश्वर मंगरदाहा ढोढा के पास एक मड़ई में छिपकर बैठा था. पुलिस जैसे ही दबे पांव उसे घेरने पहुंची, उसे पुलिस की आने की भनक लग गई. वो मड़ई से निकल कर जंगल की तरफ भागने लगा, पर चौकन्नी पुलिस उसे दौड़ा कर पकड़ ली. जब पुलिस महेश्वर को पकड़ी तो तलाशी लेने पर उसके कमर में खोंसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा मिला. इसके साथ ही पैंट के पॉकेट से एक पॉइंट 315 बोर का गोली, दो पीस मोबाइल, एक पॉकेट डायरी और कुछ पर्चा मिला. महेश्वर के पास से बरामद डायरी को फिलहाल पुलिस खंगाल रही है.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन ने 827 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-लगातार बहाली से बदल रही स्कूलों की तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें