13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: कौन है अनुराग डोभाल उर्फ ‘बाबू भैया’? एल्विश यादव से है ये कनेक्शन, हर महीने कमाते है तगड़ी रकम

बिग बॉस 17 में बाइकर अनुराग डोभाल ने एंट्री ली है. यूट्यूबर अनुराग को यूके07 राइडर और बाबू भैया के नाम से भी जाना जाता है. वह एक मोटोव्लॉगर है. अपनी रोमांचक बाइक यात्रा से दुनिया भर के लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

Who is Anurag Dobhal aka The UK07 Rider in Bigg Boss 17: सलमान खान बिग बॉस 17 के साथ टीवी पर एक बार फिर से लौट आए हैं. सलमान ने फैंस से वादा किया है कि ये सीजन काफी रोमांचक होने वाला है. कुछ महीने पहले बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ है और अब बिग बॉस 17 के लिए फैंस काफी उत्साहित है. शो में प्रतियोगी के रूप में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, पत्रकार जिग्ना वोरा, कॉमेडियन और लॉक अप विजेता मुनव्वर फारुकी, वकील सना, उडारियां अभिनेता ईशा मालविया और अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, सोनिया बंसल, तहलका भाई ने दमदार एंट्री ली है. इसके अलावा शो में बाइकर अनुराग डोभाल ने एंट्री ली है. यूट्यूबर अनुराग को यूके07 राइडर और बाबू भैया के नाम से भी जाना जाता है. वह एक मोटोव्लॉगर है. चलिए आपको बताते है उनके बारे में.

कौन है अनुराग डोभाल? (Who Is Anurag Dobhal Aka The UK07 Rider)

सलमान खान का शो बिग बॉस 17 दिल, दिमाग और दम के इर्द-गिर्द घूमेगा. अनुराग डोभाल, जिन्हें यूके07 राइडर के नाम से जाना जाता है, एक प्मुख मोटोव्लॉगरे के साथ-साथ यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लूसर हैं. उन्होंने जनवरी 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, और 7.21 मिलियन सब्सक्राइबर है. जिन्होंने अपनी रोमांचक बाइक यात्रा से दुनिया भर के लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है. उन्हें प्रसिद्धि तब मिली जब पाकिस्तान-करतारपुर कॉरिडोर की उनकी यात्रा ने जोर पकड़ लिया, जो उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ था. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. बता दें कि वो उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले है. उनकी लोकप्रियता नेपाल और भूटान जैसे देशों में भी है.

अनुराग डोभाल बाइक के काफी शौकीन है. उनके पास केटीएम आरसी 200, बीएमडब्ल्यू जीएस 310, कावासाकी जेड900, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, कावासाकी जेडएक्स10आर और सुजुकी हायाबुसा है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव के वो दोस्त है. अनुराग ने घर में अपने कार्यकाल के दौरान एल्विश का समर्थन किया था. इंडिया फोरम के साथ बातचीत में अनुराग ने कहा था, “मैं केवल फाइनेसिशियल लाभ के आधार पर रिश्ते नहीं बनाने के सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता हूं. यह आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन एल्विश ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से परिचित होने से पहले ही मुझे अपना समर्थन दिया. बिग बॉस के घर के अंदर उनके कार्यकाल के दौरान, उनके लिए मेरा समर्थन किसी लाभ-उन्मुख एजेंडे से प्रेरित नहीं था, और यह अब भी सच है.

अनुराग डोभाल हर महीने कमाते हैं इतनी रकम

अनुराग डोभाल की आय का एक बड़ा हिस्सा यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से आता है. वो एक महीने में 5 से 7 लाख रुपये की शानदार कमाई करते है. वहीं, उनके माता-पिता का नाम जगदम्बा प्रसाद डोभाल और अतुल डोभाल है. उनके भाई-बहन का नाम अनुज और भव्या डोभाल है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून से की है. जबकि उन्होंने बीएससी में स्नातक की डिग्री हासिल की हुई है.

Also Read: Bigg Boss 17: कौन है सनी आर्य उर्फ तहलका भाई? YouTuber बोले-मैं एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान का दोस्त नहीं हूं

बिग बॉस 17 में यूट्यूबर सनी आर्य उर्फ तहलका भाई की हुई एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव को प्रतियोगी के रूप में दिखाया गया. दोनों कंटेस्टेंट को शो में दर्शकों को खूब सारा प्यार मिला और एल्विश शो के विनर बने. यूट्यूबर्स की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स ने सनी आर्य उर्फ तहलका भाई को कंटेस्टेंट के रूप में चुना है. सनी का जन्म साल 1989 में नई दिल्ली में हुआ है. वो अपने यूट्यूब चैनल, तहलका प्रैंक पर हास्य वीडियो साझा करने के लिए पॉपुलर है. फनी और प्रैंक डियो बनाने के अलावा वो जरूरतमंदों की मदद के लिए भी जाने जाते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी कुल 5 यूट्यूब चैनल संभालते हैं. उनके मुख्य चैनल तहलका प्रैंक के 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 60 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर उनके 3 मिलियन से फॉलोअर्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें