वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अबतक कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को छोड़कर सभी टीमें अपना तीन-तीन मुकाबला खेल चुकी हैं. सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम, जो सबसे आखिरी स्थान पर थी, लंबी छलांग लगा लिया है.
श्रीलंका पर बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को खेले गए मैच में श्रीलंका को पहले 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 35.2 ओवर में केवल पांच विकेट खोकर 215 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस पहली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि लगातार तीन मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम 9वें नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के दो अंक और -0.734 नेट रन रेट है. जबकि श्रीलंका का नेट रन रेट -1.532 है.
लगातार तीन मैच जीतने के बाद भारत टॉप पर
प्वाइंट्स टेबल में समय भारतीय टीम टॉप पर मौजूद है. भारत ने अपने तीनों मैच जीत लिए हैं. पहले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, तो दूसरे मैच में अफगानिस्तान पर 8 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज. तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला और नंबर वन पर पहुंच गया. भारत के 6 अंक और नेट रन रेट +1.821 है.
Also Read: World Cup 2023: जानें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक टीम को जीतने होंगे कितने मैच, भारत का क्या है हालन्यूजीलैंड की टीम नंबर दो पर
लगातार तीन मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट भारत से थोड़ा कम यानि, +1.604 है. लगातार दो मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज कर दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है. अफ्रीका के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट (+2.360) सबसे अच्छा है.
Also Read: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीतभारत से हारकर पाकिस्तान को प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की थी और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच कब्जा कर लिया था. लेकिन भारत से शर्मनाक हार के बाद अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.137 है.
Also Read: World Cup 2023: 12 साल बाद इंग्लैंड फिर हुआ उलटफेर का शिकार, तब आयरलैंड और अब अफगानिस्तान ने रौंदाइंग्लैंड 5वें और अफगानिस्तान 6ठे स्थान पर
तीन मैचों में केवल एक जीत के बाद गत चैंपियन इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गया है. उसे पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 69 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इंग्लैंड के 2 अंक और -0.084 नेट रन रेट है. जबकि इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान की टीम 6ठे स्थान पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान के भी दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.652 है. बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट -0.699 है. उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 137 रन से हरा दिया, तो तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से रौंद डाला.
नीदरलैंड की टीम सबसे आखिरी स्थान पर
नीदरलैंड की टीम ने अबतक वल्ड कप में अपना जीत का खाता भी नहीं खोला है. उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में पाकिस्तान ने उसे 81 रन से हरा दिया, तो दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 99 रनों से रौंद डाला.