22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga puja 2023 : बाबू लाइन में गिटार के तर्ज पर बन रहा है पूजा पंडाल, लोगाें के आकर्षण का बना केन्द्र

बाबूलाइन पूजा कमेटी खड़गपुर रेलवे स्टेशन से सटे होने और शहर के बीचों-बीच मौजूद होने के कारण केवल खड़गपुर शहर और आस पास इलाके के लोग ही नहीं दूर-दराज और पडोसी राज्य से भी देवी दर्शन करने के लिये पूजा पंडाल में आते है.

खड़गपुर, जीतेश बोरकर : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन से सटे बोगदा इलाके में बाबू लाइन सर्वजनी दुर्गापूजा कमेटी की ओर से इस बार दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में गिटार के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.पूजा पंडाल के आसपास ढोल नगाड़े सहित कइ पुराने जमाने के म्यूजिकल यंत्र की झांकियां भी मौजूद रहेगी. बाबू लाइन दुर्गापूजा कमेटी गिटार के तर्ज पर बना रही पूजा पंडाल के द्वारा लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहती है कि आधुनिक युग में म्यूजिक के लिये कई यंत्र उपलब्ध है,लेकिन गुजरे जमाने में म्यूजिक के लिये गिटार अपना अलग एक महत्व रखता है, लेकिन धीरे धीरे डिजिटल दुनिया में गिटार का महत्व और अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. इसे हमलोगों को मिलकर बचाना होगा और इस कलायंत्र की रक्षा हमे खुद ही करनी होगी.


बाबू लाइन इलाके में गिटार के तर्ज पर हो रहे पूजा पंडाल पर एक नजर

खड़गपुर बाबू लाइन दुर्गापूजा कमेटी के ओर से गिटार के तर्ज पर बनाये जा रहे पूजा पंडल में कुल सोलह लाख रुपये रुपये खर्च किये जा रहे है. जिसमे प्रतिमा और पंडाल को सजाने वाली लाइट भी शामिल है. बाबू लाइन पूजा कमेटी पूजा आयोजन  का इस बार 97 वां वर्ष है. पूजा पंडाल में गिटार के अलावा कोलकाता के कुम्हारटोली से लायी गयी देवी की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी. बाबूलाइन पूजा कमेटी खड़गपुर रेलवे स्टेशन से सटे होने और शहर के बीचों-बीच मौजूद होने के कारण केवल खड़गपुर शहर और आस पास इलाके के लोग ही नहीं दूरदराज और पडोसी राज्य से भी देवी दर्शन करने के लिये पूजा पंडाल में आते है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
क्या कहते है पूजा कमेटी के सदस्य

बाबूलाइन दुर्गापूजा कमेटी के सभापति प्रदीप सरकार का कहना है कि बाबू लाइन पूजा कमेटी का इतिहास काफी पुराना है.रेलनगरी खड़गपुर में रेलवे में काम करने वाले बाबूओ (उंचे पदों )ने दुर्गापूजा की नींव रखी थी. जो आज 97 वर्ष में पहुंच गया है.बाबूलाइन पूजा कमेटी समाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं. पंडाल उदघाटन समारोह में तीन सौ से अधिक जरुरतमंद महिलाओं में साड़ी वितरण  किया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: दुर्गा पूजा से पहले ममता बनर्जी ने दी खुशखबरी, बंगाल में इतने टीचर्स को मिलेगी नौकरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें