Kanpur News: कानपुर शहर में गंगा के बढ़ते जलस्तर और बारिश के कारण बंद किए गए बोट क्लब में पर्यटक फिर मस्ती कर सकेंगे. बोट क्लब को मंगलवार से पर्यटकों के लिए से दोबारा खोल दिया गया है. बैराज पर प्रकाश अलंकरण की गंगा में पड़ रही आभा से गंगा नदी भी रंग बिरंगी नजर आएगी. सोमवार को पांच पंडितों ने मंत्रोच्चारण व घंटों की गूंज के साथ गंगा तट पर आरती की. गंगा आरती में कमिश्नर अमित गुप्ता ने हिस्सा लिया. बोट क्लब का निर्माण कानपुर विकास प्राधिकरण के वित्त पोषण से निर्माण इकाई सिंचाई विभाग ने किया है. कमिश्नर ने बताया कि एक सप्ताह से बोट क्लब में घाटों व नदी तट की सफाई कराई गई है. अपर जिलाधिकारी व सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव की देख-रेख में तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद सिंचाई विभाग की अनुमति से संचालन शुरू किया गया है. टॉय ट्रेन, झूले व बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम है. कमिश्नर ने कहा कि साल के अंत तक राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता भी कराई जाएगी.
बोट क्लब में अब नियमित रूप से गंगा आरती और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. बनारस की तर्ज पर संगीत की महफिल भी गंगा तट पर आयोजित होगी. वहीं अगर टिकट की बात की जाए तो मॉर्निंग वॉक के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए देने होंगे. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 80 रुपए प्रति व्यक्ति और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक 100 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए चुकाने होंगे. 2 घंटे बाद प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
Also Read: निठारी कांड: पंढेर और कोली निर्दोष तो बच्चों से किसने की दरिंदगी? पीड़ितों को अब ऊपर वाले की अदालत का भरोसा
बता दें कि बोट क्लब का प्रस्ताव 2006 में रखा गया था. 2015 में कानपुर विकास प्राधिकरण की निधि से इसके वित्तपोषण पर निर्णय हुआ. 2016 मे निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा आरम्भ हुआ. इस दौरान कई बार ट्रायल भी किया गया. मगर आज भी बोट क्लब का काम आधा अधूरा है और ऐसे में प्रशासन ने जल्दबाजी करते हुए दर्शकों के लिए इसे खोल दिया है.