12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

YouTube Shorts से आप भी कमा सकते हैं पैसे; जानें कैसे

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? यूट्यूब शाॅर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके | यूट्यूब शाॅर्ट्स से पैसे किस तरह कमा सकते हैं | यूट्यूब शाॅर्ट्स से पैसे कैसे कमाएं (YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamayen) | वीडियो से पैसा बनाने वाला यूट्यूब शाॅर्ट्स क्या है? सहित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानें

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ? यूट्यूब शाॅर्ट्स (YouTube Shorts) आज के समय में मनोरंजन का बड़ा साधन है. कई लोगों के लिए तो यह पैसे कमाने (How To Earn Money) का भी बड़ा जरिया है. अगर आपको भी टिकटॉक (Tik Tok) की तरह छोटे-छोटे वीडियोज बनाना पसंद है, तो आपके पास अभी के समय पर यूट्यूब (YouTube) से पैसे कमाने का बहुत ही सुनहरा अवसर है. यूट्यूब ने हाल ही में अपने शॉर्ट्स वीडियो क्रिएटर्स (Shorts Video Creators) के लिए 100 मिलियन डॉलर का शॉर्ट्स फंड (YouTube Shorts Fund) लॉन्च किया है. आप भी अगर चाहें तो यूट्यूब पर शाॅर्ट वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं. आइए जानते हैं यूट्यूब पर शाॅर्ट वीडियोज बनाकर आप किस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं.

यूट्यूब अभी के समय में शाॅर्ट वीडियो (YouTube Shorts Video) बनाने वाले लोगों के वीडियोज ज्यादा प्रोामेट कर रहा है. इस कारण वीडियो क्रिएटर्स (Video Creators) के लिए यूट्यूब शाॅर्ट्स (YouTube Shorts) की मदद से यूट्यूब (YouTube) पर पैसे कमाने की और अपनी ऑडिएंस (Audience) बढ़ाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

अगर आपको यूट्यूब शाॅर्ट्स (YouTube Shorts) के बारे में पता नहीं है या आप यह नहीं जानते कि YouTube पर Shorts Video बनाना कैसे शुरू कर सकते हैं? और अपने यूट्यूब शाॅर्ट्स वीडियो (Short Video) को अथवा शॉर्ट्स चैनल (Shorts Channel) को मॉनेटाइज (Monetize) कैसे कर सकते हैं? तो आपको चिंता नहीं करनी है. हम आपको पूरी बात बताएंगे.


Shorts Fund से पैसे कमाएं

यूट्यूब शाॅर्ट्स (YouTube Shorts) से पैसे कमाने का सबसे मुख्य स्रोत यूट्यूब के शाॅर्ट्स फंड (YouTube Shorts Fund) को माना जा सकता है. अधिकतर लोग शॉर्ट्स क्रिएटर्स (Shorts Creators) से ही पैसा कमाते हैं. यूट्यूब शॉर्ट्स फंड, यूट्यूब का अपने शॉर्ट्स क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया गया 100 मिलियन डॉलर का एक फंड है, जिसे क्रिएटर्स को उनकी मंथली परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाता है. एक बार जब आपके चैनल पर शॉर्ट्स फंड से पैसे कमाने के लिए आवश्यक जरूरतें पूरी हो जाती हैं, तो यूट्यूब की तरफ से आपको बता दिया जाता है कि आपका चैनल शॉर्ट्स फंड से पैसे कमाने के लिए उपयुक्त हो चुका है.

Also Read: YouTube: गलत सूचना और कंटेंट में हेरफेर के खिलाफ यूट्यूब करेगा कार्रवाई
Google Adsense से कमाएं पैसे

आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो (Youtube Shorts Video) को गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) से भी मॉनेटाइज (Monetize) करके पैसे कमा सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आपका शॉर्ट वीडियो यूट्यूब (Short Video Youtube) के शॉर्ट्स फीड (Shorts Feed) में देखा जाएगा, तो यूट्यूब आपको उसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं देता है, क्योंकि वहां पर किसी प्रकार का ऐड शो नहीं होता है. लेकिन अगर आपका यूट्यूब शॉर्ट्स यूट्यूब के वीडियो सजेशन (Video Suggestions) अथवा यूट्यूब के ब्राउज फीचर (Youtube Browse Feature) में देखा जाता है, तो वहां पर ऐड्स दिखाई देंगे. इसके लिए यूट्यूब आपको अलग से पैसा देगा. आप यह पैसा तभी हासिल कर सकते हैं, जब आपका चैनल गूगल ऐडसेंस से मॉनेटाइज (Google Adsense Monetize Channel) किया गया होगा.

Undefined
Youtube shorts से आप भी कमा सकते हैं पैसे; जानें कैसे 2

लोगों को अपनी सर्विसेज देकर पैसे कमाएं

यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से आप लोगों को अपनी सर्विसेज देकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो की पहुंच बहुत ज्यादा होती है और यह ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाता है, ऐसे में आपके पास कोई सर्विस है, जिसे आप लोगों को बेचना चाहते हैं, तो यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद ले सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपको कंटेंट राइटिंग या कोई भी दूसरी चीज आती है, तो आप उसके बारे में लोगों के लिए छोटी छोटी टिप्स ऐंड ट्रिक्स (Tips & Tricks) बता सकते हैं. साथ में आप यह भी बता सकते हैं कि अगर किसी को आपसे काम कराना है, तो वह आपसे संपर्क कर सकता है. इसके लिए आप अपने चैनल के अबाउट सेक्शन (About Section) में अपना कॉन्टैक्ट डीटेल्स (Contact Details) दे सकते हैं.

Also Read: YouTube के एक वीडियो से कितनी कमाई होती है? यहां जानिए पूरा हिसाब
Affiliate Marketing से कमाएं पैसे

यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) से पैसे कमाने का अगला सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कर सकते हैं. यह यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जा सकता है क्योंकि यहां पर आप दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को लोगों द्वारा खरीदने के लिए सिर्फ अपनी ऑडिएंस को रेकमेंड कर सकते हैं. अगर कोई यूजर आपके द्वारा सजेस्ट किये गए प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आप अफिलिएट प्रोग्राम या अफिलिएट नेटवर्क (Affiliate Program Or Affiliate Networks) आदि की तरफ से अच्छा-खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल (YouTube Shorts Channel) से अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आइए जानें-

  • सबसे पहले किसी एक अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करें. शुरुआती लोगों के लिए अमेजन एसोशिएट प्रोग्राम (Amazon Associate Program) अच्छा है

  • अब अपने अफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर किसी प्रोडक्ट का अफिलिएट लिंक्स बनाएं और फिर उसे अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं

  • शॉर्ट्स वीडियो (Shorts Video) में अपने ऑडिएंस को उस प्रोडक्ट्स के बारे में बताएं और खरीदने के लिए रेकमेंड करें

  • अब अगर कोई व्यक्ति वह प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको अच्छी-खासी कमाई हो सकती है

  • अगर आप प्रोडक्ट्स रिव्यू टाइप के शॉर्ट वीडियो बनाएंगे, तो आपके वीडियो के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स के बिकने के चांसेज रहेंगे.

Sponsored Video बनाकर पैसे कमाएं

अगर आपका शॉर्ट्स चैनल बढ़िया परफॉर्म कर रहा है, तो स्पॉन्सर्ड वीडियो के लिए बहुत सारी कंपनियां आपको अप्रोच कर सकती हैं. आप उनके लिए स्पॉन्सर्ड वीडियो बनाकर अपने चैनल पर पोस्ट कर सकते हैं, इसके लिए कंपनियां आपको अच्छी-खासी रकम देने को तैयार रहती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिले, तो आपको किसी एक ही ट्रेंड से जुड़े बीडियो बनाने चाहिए और अपने चैनल पर ऑडिएंस एंगेजमेंट अच्छा बनाये रखना चाहिए.

Also Read: Apple का बड़ा फैसला, अब X और Youtube पर नहीं मिलेगा कस्टमर सपोर्ट, जानें पूरा मामला
Channel Membership Sell करके पैसे कमाएं

आप अपने यूट्यूब चैनल पर मेंबरशिप सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं. यह यूट्यूब की तरफ से अपने क्रिएटर्स को दिया जाने वाला, पैसे कमाने का एक और फीचर है. इसके माध्यम से यूट्यूब वीडियो क्रिएटर्स अपनी ऑडिएंस को कुछ अतिरिक्त सर्विस अथवा लाभ प्रदान करते हैं और मेंबरशिप में शामिल होने के लिए लोगों को प्रतिमाह एक अतिरिक्त निर्धारित शुल्क देना होता है, जिसका निर्धारण आपको करना होता है.

Merchandise Selling करके पैसे कमाएं

यह भी यूट्यूब की तरफ से अपने क्रिएटर्स को दिया जाने वाला पैसे कमाने का एक अतिरिक्त माध्यम है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने सब्सक्राइबर्स अथवा व्यूअर को ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं. इसके लिए आप यूट्यूब के मर्चेंडाइज प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट डिजाइन कर सकते हैं और उसे अपने मर्चेंडाइज सेक्शन में जोड़ सकते हैं. अब अगर आपके सब्सक्राइबर्स अथवा व्यूअर उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो यूट्यूब खुद उस प्रोडक्ट का निर्माण करेगा और उसे आपके ग्राहक तक पहुंचाएगा. इस बिक्री से जो भी लाभ होगा, उसमें से यूट्यूब आपको भी कुछ प्रतिशत का लाभ देगा.

Also Read: YouTube पर वॉच हिस्ट्री को टर्न ऑफ और डिलीट कैसे करें? ये रहा आसान तरीका
Cross Promotion करके पैसे कमाएं

यूट्यूब से पैसे कमाने का यह एक अच्छा माध्यम हो सकता है. इसमें यदि आपके पास कोई अतिरिक्त यूट्यूब चैनल अथवा ब्लॉग है, तो आप अपने चैनल के ट्रैफिक को वहां पर भेज सकते हैं, जिससे आप एक्स्ट्रा कमाई कर पाएंगे. उदाहरण के लिए अगर आप ‘यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?’ इसके बारे में जानकारी देते हैं और आपने एक ब्लॉग भी बनाया है, तो आप अपने ब्लॉग पर अपनी यूट्यूब ऑडिएंस को भेज सकते हैं और इस प्रकार आप अपने ब्लॉग से भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

YouTube Shorts कैसे बनाएं? यूट्यूब शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं?

यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने यूट्यूब ऐप को अपडेट किया हुआ है. क्योंकि तभी आपके यूट्यूब ऐप पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा. यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आप नीचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब को ओपन कर साइन-इन करें

  2. अब क्रिएट (प्लस आइकन) को दबाना है

  3. अब ‘क्रिएट ए शॉर्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें

  4. अब अपने वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए रेड कलर के कैप्चर ऑप्शन पर क्लिक करें और दबाये रखें

  5. आप जब तक कैप्चर ऑप्शन को दबाये रखेंगे, आपका वीडियो अधिकतम 60 सेकेंड के लिए रिकॉर्ड होता रहेगा

  6. अगर आप अपनी पिछली रिकॉर्ड की गई क्लिप्स को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए ‘अन-डू’ पर टैप करें

  7. अगर आप हटायी गई पिछली क्लिप्स को दोबारा वीडियो में शामिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए ‘री-डू’ पर टैप करें

  8. अब अपने शॉर्ट वीडियो का ‘प्रीव्यू’ देखने के लिए नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें

  9. अब अपने शॉर्ट्स वीडियो में आवश्यक विवरण जोड़ने के लिए दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक करें

  10. अपने शॉर्ट्स वीडियो के लिए अच्छा-सा टाइटल चुनें

  11. अब आपको अपनी ऑडिएंस सेलेक्ट करनी है. उदाहरण के लिए आपका शॉर्ट्स वीडियो अगर बच्चों के लायक है अथवा बड़ों के लिए

  12. अब आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दें.

Also Read: YouTubers की मौज! 500 सब्सक्राइबर्स होते ही शुरू हो जाएगी कमाई, वॉच टाइम में भी रियायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें